इन रंग बिरंगी दीवारों की भूल भुलैया में खो जाएंगे आप, VIDEO में देखिए कमाल की कलाकारी

ऐसे ही हुनरमंद कलाकार की कलाकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख ऐसा लगता है कि कई कमरों की एक सी दीवारों में कोई भी खो सकता है, लेकिन वीडियो के आखिर में असली राज खुलता नजर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

सोशल मीडिया पर बेहतरीन और अद्भुत कलाकारी के वीडियोज देख अक्सर आंखें चौंधिया जाती हैं. दुनिया में ऐसे हुनरमंद कलाकार मौजूद हैं जो अपनी कलाकारी से न सिर्फ लोगों का दिल जीत लेते हैं, बल्कि कई बार सोचने को भी मजबूर करते हैं. ऐसे ही हुनरमंद कलाकार की कलाकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख ऐसा लगता है कि कई कमरों की एक सी दीवारों में कोई भी खो सकता है, लेकिन वीडियो के आखिर में असली राज खुलता नजर आता है.

भूल भुलैया नहीं ये हो है पेंटिंग
वीडियो को पहली नजर में देखने पर लगता है, जैसे रंग-बिरंगी धारियों वाली दीवारें हैं और इनसे बने ढेर सारे कमरे एक ही तरह के नजर आते हैं, जैसे कोई भूल भुलैया हो. इस अद्भुत भूल भुलैया में कोई भी खो जाए. कमरे के दरवाजे और खिड़कियां भी बिल्कुल एक जैसे नजर आते हैं. हालांकि इस कलाकारी का असली राज वीडियो के आखिर में खुलता है, जब दिखाया जाता है कि ये कोई कमरा और उसकी दीवार नहीं बल्कि किसी कलाकार की कलाकारी है, जो दीवार पर लगी हुई है. यहां तीन पिरामिड बने हुए नजर आते हैं.


10 लाख बार देखा गया वीडियो
वीडियो को Buitengebieden नाम के प्रोफाइल से शेयर किया गया है, इसे करीब 10 लाख बार देखा जा चुका है और 30 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं, साथ ही साढ़े पांच हजार से अधिक रिट्वीट्स भी हैं. ट्विटर यूजर्स कमेंट कर इसे एक अद्भुत आर्टवर्क बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने ऐसे ही दूसरे आर्टवर्क का वीडियो शेयर किया है. एक वीडियो में साइंस और आर्ट के संगम के साथ खूबसूरत कलाकारी नजर आती है, जिसमें एक महिला का स्टैच्यू नजर आता है, लेकिन दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसा वहां कोई स्टेच्यू नहीं सिर्फ कोई आकार बना हो.

Featured Video Of The Day
Bihar News: बिहार के Patna में एनकाउंटर, कुख्यात अपराधी विजय साहनी और पुलिस के बीच मुठभेड़