50 करोड़ साल पुराने तीन आंखों वाले इस जीव की सच्चाई जान कर दंग हो जाएंगे, समुद्र का राजा था कभी

इस जीव के बारे में कई जानकारियां जुटा ली गई हैं, वहीं शोधकर्ता इस जीव के बारे में और भी जानकारियां जुटा रहे हैं. sciencedirect वेबसाइट के अनुसार, ऐसे जीवाश्मों के 268 नमूनों में से कई ऐसे थे जिनमें अभी भी सॉफ्ट टिश्यू बरकरार थे. 50 करोड़ साल बाद भी इसकी आंखों को चमकती हुई देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

समुद्र का नाम सुनते ही हमें चारों तरफ लहरें दिखाई देने लगती हैं. एक ख़ूबसूरत शाम, जहां आसपास में शांति होती है. समुद्र बाहर से जितना सुंदर लगता है, गहराई में कई गहरे राज छिपे हुए हैं. समुद्र के अंदर कई जीव बड़े ही शान से रहते हैं. यूं तो कई जीवों के बारे में जानकारी है, मगर कई ऐसे जीव हैं, जिनके बारे में हमें बहुत ही कम जानकारी है. अभी हाल ही में समुद्र से एक जीव का जीवाश्म मिला है. sciencedirect के अनुसार, स्टेनलीकारिस हिरपेक्स नाम के जानवर का जीवाश्म मिला है. ये जानवर करीब 50 करोड़ साल पहले कैम्ब्रियन काल में पाया जाता था. यह आर्थ्रोपोड्स में पहला ऐसा जानवर है जिसकी तीन आंखे थीं. इस जीव के बारे में जानने के लिए वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं.

वीडियो देखें

वीडियो को जीवाश्म के आधार पर बनाया गया है, इसमें देखा जा सकता है कि एक इंसान के हाथ के बराबर के आकार वाले इस जानवर के सिर के दोनों तरफ उभरी हुई दो आंखे होती थीं. इन आंखों में सैकड़ों लेंस लगे थे. इन दो आंखों के अलावा बीच में एक और आंख होती थी जो बाकी दोनों आंखों से काफी बड़ी थी.

इस जीव के बारे में कई जानकारियां जुटा ली गई हैं, वहीं शोधकर्ता इस जीव के बारे में और भी जानकारियां जुटा रहे हैं. sciencedirect वेबसाइट के अनुसार, ऐसे जीवाश्मों के 268 नमूनों में से कई ऐसे थे जिनमें अभी भी सॉफ्ट टिश्यू बरकरार थे. 50 करोड़ साल बाद भी इसकी आंखों को चमकती हुई देखा जा सकता है.

Advertisement

शोधकर्ताओं के अनुसार, ये जीव बहुत ही ख़तरनाक है. ये छोटी-छोटी मछलियों के बीच में रहकर शिकार करता था. इस जीव की खासियत थी कि ये आंखों का इस्तेमाल करता बहुत ही एडवांस्ड तरीके से करता था. बहुत ही तेज होने के साथ-साथ ये प्लान के साथ शिकार करता था.


 

Featured Video Of The Day
Zohran Mamdani Vs JD Vance | 9/11 का सदमा या Islamophobia? भिड़े US Vice President और Muslim Leader!