ओलंपिक में जाने की ऐसी तैयारी नहीं देखी होगी आपने, देखिए ये Funny Video

खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए कई सारे टूल्स और प्रॉपर गाइडेंस की भी जरूरत होती है. वहीं ट्विटर पर सामने आए एक बेहद मजेदार वीडियो को देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे, जिसमें एक लड़का ओलंपिक में जाने के लिए बेहद इनोवेटिव ट्रेनिंग ले रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

ओलंपिक में जाने के लिए खिलाड़ी घंटों-घंटों जी तोड़ मेहनत करते हैं और कड़ी मशक्कत के बाद जाकर अपनी मंजिल को पाते हैं. खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए कई सारे टूल्स और प्रॉपर गाइडेंस की भी जरूरत होती है. वहीं ट्विटर पर सामने आए एक बेहद मजेदार वीडियो को देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे, जिसमें एक लड़का ओलंपिक में जाने के लिए बेहद इनोवेटिव ट्रेनिंग ले रहा है.

लॉग जंप के लिए नायाब तरीका
ट्विटर पर सामने आए इस फनी वीडियो में लॉन्ग जंप और ट्रिपल जंप की ट्रेनिंग कर रहा यह लड़का इसके लिए बड़ा ही फनी तरीका खोज निकालता है. दरअसल वह पर गूगल पर सर्च करता है कि लॉग जंप कैसे किया जाए. गूगल पर दिखाए तरीके में जब वह कामयाब नहीं हो पाता तो आखिरकार उसके काम आते हैं बारिश के दिनों में सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे. जी, हां ये लड़का इन गड्ढों पर से छलांग लगा कर लॉन्ग जंप की ट्रेनिंग करता है. ट्विटर पर शेयर हुए इस फनी वीडियो पर कमेंट्स भी काफी दिलचस्प आ रहे हैं.


यूजर्स बोले- इस लिए इंडियन्स ज्यादा बुद्धिमान कहे जाते हैं
वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. अब वीडियो पर आए मजेदार  कमेंट्स पर गौर करें. एक यूजर लिखता है, 'यही वजह है कि भारतीय दुनिया के अन्य देशों से ज्यादा बुद्धिमान हैं...'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'हम लोग गांव में बचपन में लंगड़ी टांग (इटंगी) खेला करते थे, कितने जीवन उपयोगी खेल होते थे, कंचे खेलते बाद में इनके पीछे का विज्ञान समझ में आया कि निशाना साधना व एकाग्रता इन खेलों का मकसद था'.
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन