Shrikant Tyagi के घर पर चला 'योगी बाबा' का बुलडोजर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

नोएडा के सेक्टर 93 में श्रीकांत त्यागी ने घर के बाहर बालकनी में अवैध रूप से टाइल्स और शेड लगाए हुए थे. ऐसे में बाबा के बुलडोज़र ने कमाल करना शुरु कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुलडोज़र अवैध निर्माण को तोड़ रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सोशल मीडिया पर एक शख्स बहुत ही ज्यादा चर्चा में है. इस शख्स का नाम श्रीकांत त्यागी(Shreekant Tyagi)  है. अभी हाल ही में इनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video of Shreekant Tyagi) पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ये एक महिला को गाली देते हुए नज़र आ रहे हैं. इस घटना के बाद श्रीकांत त्यागी फरार हैं. ऐसे में प्रशासन पर गिरफ्तारी का दवाब बन रहा है. करीब 63 घंटे हो चुके हैं, लेकिन नोएडा पुलिस एक गुंडे को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जा सकता है जिसमें नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के लोग ने श्रीकांत त्यागी के घर पर बुलडोज़र चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, अवैध निर्माण पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सोशल मीडिया पर लोग जबर्दस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

देखें वीडियो

नोएडा के सेक्टर 93 में श्रीकांत त्यागी ने घर के बाहर बालकनी में अवैध रूप से टाइल्स और शेड लगाए हुए थे. ऐसे में बाबा के बुलडोज़र ने कमाल करना शुरु कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुलडोज़र अवैध निर्माण को तोड़ रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

पुलिस कमिश्नर से लेकर सांसद तक डेडलाइन दे रहे हैं लेकिन नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में महिला के साथ गाली-गलौच और बदसलूकी करने वाला श्रीकांत त्यागी अब तक फरार है. वहीं  FIR के बाद भी श्रीकांत त्यागी सोसायटी में अपने गुंडे भेजकर लोगों को धमका रहा है. इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूज़र ने कहा- बाबा का न्याय है, दोषियों को तुरंत सबक सिखाया जा रहा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा- श्रीकांत त्यागी कहां है?

Advertisement