अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पानी के अंदर योग करते दिखे लोग, Video देख आप भी कहेंगे 'अद्भुत'

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को हर साल 21 जून के दिन मनाया जाता है. आज 9वां योग दिवस दुनियाभर में मनाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पानी के अंदर योग करते दिखे लोग

International Yoga Day 2023: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को हर साल 21 जून के दिन मनाया जाता है. पहली बार साल 2015 में इस दिन को सेलिब्रेट किया गया था और आज 9वां योग दिवस दुनियाभर में मनाया जा रहा है. योगा सेहत को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए की जाती है. इस मौके पर भारत समेत दुनियाभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. जहां वो भी योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों के योग करते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं. देश के नागरिक योग दिवस में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर तमिलनाडु से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग पानी के अंदर योगाभ्यास करते हुए नज़र आ रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो...

Advertisement

इसके अलावा लद्दाख से एक वीडियो सामने आया है जिसमें आप भारतीय सेना के जवानों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पैंगोंग त्सो में योग करते हुए देख सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर INS विक्रांत पर योग दिया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु रामदेव ने हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग समारोह में भाग लिया.

 
आपको बता दें कि साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई. पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की मांग रखी, जिसे स्वीकार किया गया. 21 जून साल 2015 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसके बाद से हर साल 21 जून योग दिवस के रूप में मनाया जाता है.

वीडियो: न्यूयॉर्क में इंतजार कर रहे शख्स को पीएम मोदी ने दिया ऑटोग्राफ

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ़ | Breaking News
Topics mentioned in this article