ये जो देश है मेरा: गरीब फल खा सकें इसलिए बिना मुनाफे के फल बेचते हैं चांद

एक फल वाले की दरियादिली देखिए फल की एक वैरायटी को जीरो मुनाफ़े पर बेचते हैं. इसके पीछे तर्क है कि गरीब भी फल खरीद सके.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

हमारे आस-पास कई लोग रहते हैं. कुछ लोग अच्छे होते हैं, वहीं कुछ लोग बुरे होते हैं. हम सभी को पता है कि महंगाई बहुत ही ज़्यादा है. आम लोगों को महंगाई से काफी दिक्कत हो रही है. घर का खाना भी लोगों को मुश्किल से ही मिल रहा है, ऐसे में लोग फल खरीदने में कतराते हैं. आर्थिक रूप से मज़बूत लोग आसानी से फल खरीद लेते हैं, गरीब लोग खरीदने के लिए सोचते हैं. ऐसे में एक फल विक्रेता अपनी शॉप में बिना मुनाफे के ही फल बेच रहे हैं. उनका मानना है कि सभी फल से मुनाफा तो लेते हैं, मगर एक फल से मुनाफा नहीं लेते हैं ताकि गरीब लोग भी खरीद सकें.

देखें वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फल विक्रेता अपनी दुकान में एक फल को बिना मुनाफे के बेच रहा है. इस वीडियो को रविश रंजन शुक्ला ने शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- रचती बसती सादगी की ईमानदारी हमारे देश के हर कोने में बिखरी पड़ी है. एक फल वाले की दरियादिली देखिए फल की एक वैरायटी को जीरो मुनाफ़े पर बेचते हैं. इसके पीछे तर्क है कि गरीब भी फल खरीद सके. ये जो देश है मेरा. इस वीडियो को 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है, वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के रीट्वीट्स देखने को मिल रहे हैं.

इस वीडियो को भी देखें- करण देओल की शादी में Salman Khan और Aamir Khan का 'अंदाज अपना अपना'

Featured Video Of The Day
Etawah Kathavachak Violence के Mastermind कहे जा रहे Gagan Yadav ने NDTV को क्या कुछ बताया?