3 साल के बच्चे का टैलेंट देख आप भी रह जाएंगे दंग, TV देख प्रोफेशनल्स की तरह बजाने लगा 'Drums'

वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं, यानी वह बच्चा बड़े होकर खूब नाम कमाएगा. कुछ इसी तरह की खूबी इस 3 साल के बच्चे में भी नजर आ रही है. इस क्यूट से बच्चे का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इस छोटे से पैकेट का बड़ा धमाका, देखें यह Viral Video

वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं, यानी वह बच्चा बड़े होकर खूब नाम कमाएगा. कुछ इसी तरह की खूबी इस 3 साल के बच्चे में भी नजर आ रही है. इस क्यूट से बच्चे का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में 3 साल का यह बच्चा टीवी देख कर ड्रम बजाता हुआ नजर आ रहा है और किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहा है. उसका क्‍यूट अंदाज लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है. आइए आपको भी दिखाते हैं इस छोटे से पैकेट का बड़ा धमाका.

यहां देखें वीडियो

'वाह... क्या टैलेंट है'

सोशल मीडिया में पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा नाइजीरियन बच्चा घर की टेबल पर दो चॉपस्टिक लेकर मजे से ड्रम बजाता नजर आ रहा है और टीवी में जो स्टार ड्रम बजारा उसे पूरी तरह से कॉपी कर रहा है. इस बच्चे को देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि यह बड़ा होकर कोई स्टार म्यूजिशियन या ड्रमर बनेगा. हालांकि, इस वीडियो के बीच में ड्रम बजाने के दौरान जब यह छुटकू थक जाता है तो रुक कर जूस पीता है और फिर दोबारा ड्रम बजाना शुरू कर देता है.

गजब की दोस्ती! इस लड़के की फुर्ती ने बचाई अपने दोस्त की जान, Video देख याद आ जाएगी 'जय-वीरू' की जोड़ी

सोशल मीडिया पर हिट हुआ वीडियो

इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज मूवमेंट नाम से बने पेज पर यह वीडियो शेयर किया गया है. इसे शेयर करके कैप्शन दिया गया है, 'वीकेंड में इस 3 वर्षीय लड़के की तरह ढोल बजाते हुए, वो स्क्रीन पर जो देखता है उसे प्रभावशाली ढंग से दोहराता है... अपना जूस पीने के लिए थोड़ा ब्रेक लेना पसंद करता है. वो दो ड्रम सेट से गुजर चुका है और अपने तीसरे पर है!' सोशल मीडिया पर छोटे से बच्चे का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और अब तक लोग इसे 84 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

वहीं एक यूजर ने लिखा कि, 'संगीत उसके खून में है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'इस छोटे से बच्चे को उसके अगले जन्मदिन या क्रिसमस के लिए एक ड्रम सेट गिफ्ट करें.' इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने इसके पैर को भी नोटिस कर लिया और लिखा कि, 'क्या किसी ने इस बच्चे का दाहिने पैर का मूवमेंट नोटिस किया है? वह प्रोफेशनल की तरह पैरों का इस्तेमाल करके भी ड्रम बजा रहा है. यह लड़का पूरी तरह से तैयार है.'

Advertisement

देखें वीडियो- कियारा आडवाणी डांस क्लास के बाहर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi में Blast के बाद अब बाजार पड़े सूने, कभी व्यस्त रहने वाले रास्तों पर अब सन्नाटा |Ground Report
Topics mentioned in this article