2024  में इन क्रिकेट खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, लिस्ट में शामिल है आपके दो फेवरेट प्लेयर्स का नाम, सोशल मीडिया पर छाए Photos

साल 2024 बीतने को है. इस साल क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों के घर किलकारियां गूंजी हैं, जिनमें टीम इंडिया से विराट कोहली, रोहित शर्मा हैं तो कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस साल इन क्रिकेट खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, जमकर वायरल हुईं फोटोज

साल 2024 खत्म होने को है. इस साल क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों के घर नए मेहमान आए हैं, इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली का नाम तो शामिल है ही. कई विदेशी खिलाड़ी भी लिस्‍ट में हैं. इन प्‍लेयर्स के लिए यह साल हमेशा के लिए यादगार बन गया. हो भी क्‍यों न, आखिर उनकी लाइफ का एक नया चैप्‍टर जो शुरू हो गया है. आज इस खास लेख में जानें ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में.

विराट कोहली

इस साल विराट कोहली एक बेटे के पिता बने. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने फरवरी में बेटे को जन्म दिया. विराट ने बेटे का नाम रखा- अकाल. इसकी जानकारी विराट कोहली ने अपने इंस्टा हैंडल से दी थी. विराट और अनुष्का की पहले से एक बेटी है, जिसका नाम है वामिका. वामिका का जन्‍म साल 2021 में हुआ था.

केन विलियमसन

विराट कोहली की ही तरह न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसनने भी फरवरी में फैंस को गुड न्‍यूज दी थी. वे बेटी के पिता बने. उनकी पत्नी सारा रहीम ने तीसरी बार बच्‍चे को जन्‍म दिया था. इससे पहले केन की एक बेटी और एक बेटा है.

शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के घर अगस्त में बेटे का जन्‍म हुआ. शाहिद ने बेटे का नाम अली यार रखा. कुछ समय पूर्व ही शाहीन ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी से शादी रचाई थी. यह शादी भी खूब चर्चा में रही थी.  

सरफराज खान

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने अक्टूबर में फैंस को गुड न्‍यूज दी. उनकी पत्नी रोमाना जहूर ने बेटे को जन्म दिया.

ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड नवंबर में बेटे के पिता बने. यह उनका दूसरा बच्‍चा है. हेड ने बच्चे का नाम हैरिसन जॉर्ज हेड रखा है. ट्रेविस की पहले एक बेटी है.

Advertisement

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नवंबर में दूसरी बार पिता बने. उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया. रोहित ने सोशल मीडिया के जरिए ये गुड न्‍यूज दी थी. रोहित ने बेटे का नाम अहान रखा है. रोहित और रितिका की पहले एक बेटी है, जिसका नाम समायरा है.

ये भी देखें:- ऑफिस में कर्मचारी को मिला अजीबोगरीब सीक्रेट सैंटा गिफ्ट

Featured Video Of The Day
S Jaishankar Meet David Lammy: ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मिले एस जयशंकर | NDTV India