यशराज मुखाटे ने रचाई शादी, दुल्हन के साथ तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात, लोग बोले- इस हद तक कोई नहीं गया होगा

तस्वीर में यशराज को शेरवानी पहने हुए देखा जा सकता है, जबकि अल्पना लाल सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'रसोड़े में कौन था' फेम यशराज मुखाटे ने रचाई गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी

Yashraj Mukhate Gets Married to Girlfriend Alpana: अजब-गजब और मजेदार रीमिक्स बनाने के लिए जानें जाने वाले सोशल मीडिया सेंसेशन और म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाटे ने बुधवार को अपनी गर्लफ्रेंड अल्पना के साथ अपनी शादी को रजिस्टर करवाया. यशराज मुखाटे ने इंस्टाग्राम पर इस खुशी के मौके की एक तस्वीर शेयर करके अपने फैंस को ये खुशखबरी दी. तस्वीर में यशराज को शेरवानी पहने हुए देखा जा सकता है, जबकि अल्पना लाल सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं. दोनों शादी के लिए सिग्नेचर करते हुए दिख रहे हैं.

तस्वीर को कैप्शन देते हुए यशराज मुखाटे ने लिखा, 'आज दो मेजर कोलेब हुए. एक, अल्पना और मैंने अपनी शादी रेजिस्टर कराई! और दूसरा सहयोग लिंक बायो में है! एन्जॉय करें!' इस खुशी के मौके पर कई एक्टर्स और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स ने उन्हें बधाई दी. इनमें एक्ट्रेस शहनाज़ गिल, अदिति राव हैदरी, ज़रीन खान, गायक अनुव जैन और स्टैंड-अप कॉमेडियन और साथी कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट्ट शामिल हैं.

नया गाना हुआ रिलीज

इस बीच यशराज ने कैप्शन में जिस अन्य कोलेब का उल्लेख किया है, वह उनका नया ट्रैक 'मन धागा' है, जो हाल ही में यूट्यूब पर आया है. इस गाने के लिए उन्होंने जसलीन रॉयल, अमित त्रिवेदी और अन्विता दत्त के साथ काम किया.

यहां देखें वीडियो

पॉपुलर सोशल मीडिया यूजर @sagarcasm ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'बधाई हो! किसी भी गाने को प्रमोट करने के लिए कोई भी इस हद तक नहीं गया है.'

यशराज मुखाटे को पहली बार 2020 में इंटरनेट पर पॉपुलैरिटी तब मिली, जब उन्होंने टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' के एक सीन को रीमिक्स किया. तब से उन्होंने कई अन्य शॉर्ट म्यूजिक वीडियो बनाए हैं, जिनमें से सभी को ऑनलाइन लाखों बार देखा गया है. उन्होंने विशाल भारद्वाज के साथ एक गाने पर भी काम किया है और अन्य सहयोगों के अलावा उन्हें टैलेंट हंट शो लिटिल चैंप्स में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Imran Masood On Operation Mahadev: इधर सवाल हुआ, उधर मार दिए...ऑपरेशन पर Congress सांसद के सवाल