इस देश में मिला 1,174 कैरेट का अद्भुत हीरा, दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा है ये Diamond

बोत्सवाना (Botswana) में एक बहुत बड़े और सफेद 1,174 कैरेट हीरे के पत्थर का पता चला है. एक खनन कंपनी ने बुधवार को घोषणा करके इस बारे में जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
इस देश में मिला 1,174 कैरेट का अद्भुत हीरा.
नई दिल्ली:

बोत्सवाना (Botswana) में एक बहुत बड़े और सफेद 1,174 कैरेट हीरे के पत्थर का पता चला है. एक खनन कंपनी ने बुधवार को घोषणा करके इस बारे में जानकारी दी है कि पिछले महीने देश में एक विशाल कीमती पत्थर मिला है. 

नई खोज में पाया गया पत्थर एक आदमी के हाथ की हथेली के बराबर है. इसे 12 जून को कनाडाई डायमंड फर्म, लुकारा द्वारा खोजा गया है. इसके बाद इसे बुधवार को राजधानी गैबोरोन में देश की कैबिनेट में पेश किया गया. 

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नसीम लहरी ने कहा, "यह हमारे और बोत्सवाना के लिए भी ऐतिहासिक है." उन्होंने आगे कहा कि यह हीरा दुनिया के सबसे बड़े रत्नों में से तीसरा सबसे बड़ा हीरा है.

वहीं, पिछले महीने बोत्सवाना हीरा फर्म देबस्वाना ने कहा था कि उन्होंने 1 जून को 1,098 कैरेट का दुनिया का "तीसरा सबसे बड़ा" पत्थर बरामद किया है. अब इतने कम समय में देश में एक नया हीरा फिर से खोज लिया गया है.

इस नई खोज ने बोत्सवाना को सबसे बड़े पत्थरों के विश्व मंच पर बड़ी मजबूत दी है. बता दें कि बोत्सवाना अफ्रीका का प्रमुख हीरा उत्पादक है.

दुनिया में अब तक खोजा गया सबसे बड़ा हीरा 3,106 कैरेट का कलिनन था, जो साल 1905 में दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत 3 कॉमेडियन को जान की धमकी वाला ई-मेल | MetroNation@10