112 साल की उम्र में दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का निधन, अगले महीने ही आने वाला था 113वां जन्मदिन

लंदन स्थित संगठन ने कहा, जब वह 112 साल और 211 दिन के हुए, तब उसे दुनिया का सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति घोषित किया गया था और अगले महीने उनका 113वां जन्मदिन मनाया जाने वाला था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
112 साल की उम्र में दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का निधन

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बुधवार को बताया, कि दुनिया के सबसे बुजुर्ग शख्स, स्पैनियार्ड सैटर्निनो डे ला फुएंते गार्सिया का 112 साल और 341 दिन की उम्र में निधन हो गया.

लंदन स्थित संगठन ने कहा, जब वह 112 साल और 211 दिन के हुए, तब उसे दुनिया का सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति घोषित किया गया था और अगले महीने उनका 113वां जन्मदिन मनाया जाने वाला था.

अपने कम कद के कारण, 1.5 मीटर (4.9 फीट) लंबे स्पैनियार्ड, जो 11 फरवरी 1909 को पोंटे कास्त्रो, लियोन में पैदा हुआ था, उन्होंने 1936 के स्पेनिश गृहयुद्ध में लड़ने के लिए मसौदा तैयार करने से परहेज किया और इसके बजाय एक सफल जूता व्यवसाय चलाया.

उनके सात बच्चे, 14 पोते और 22 परपोते थे.

गिनीज वेबसाइट के अनुसार, अब तक दर्ज किए गए सबसे बुजुर्ग शख्स फ्रांस के जीन लुईस कैलमेंट थे, जिनकी मृत्यु 1997 में 122 वर्ष और 164 दिन की आयु में हुई थी, जिनका जन्म फरवरी 1875 में हुआ था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: क्या China, Mexico, Canada पर भारी टैरिफ़ भारत के लिए बड़ा मौका?