ब्रिटेन में होगी विश्व की सबसे बड़ी व्हिस्की की नीलामी, खासियत ऐसी कि खजाना लुटाने को तैयार हैं लोग

विश्व की सबसे बड़ी व्हिस्की की बोतल की नीलामी ब्रिटेन में 25 मई को होनी है. ये बॉटल अब तक बेची गई व्हिस्की की सबसे महंगी बोतल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकती है, इससे पहले 1.9 मिलियन डॉलर में एक बॉटल की बिक्री का रिकॉर्ड है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Scotch whisky की एक बॉटल से सालों का इंतजाम, 32 साल पुरानी शराब होगी इसी महीने नीलाम

32 साल पुरानी मैकलान ( Macallan) की रिकॉर्ड तोड़ 311 लीटर वाली स्कॉच व्हिस्की (world's largest bottle of Scotch whisky) इस महीने नीलामी की जाएगी. द इंट्रेपिड (The Intrepid) के नाम से जानी जाने वाली बोतल 5 फीट 11 इंच लंबी है, जिसकी नीलामी एडिनबर्ग (Edinburgh) स्थित नीलामी हाउस लियोन एंड टर्नबुल (house Lyon & Turnbull) द्वारा की जाएगी. इसमें 444 स्टेंडर्ड बॉटल के बराबरशराब आ सकती है, इसकी नीलामी 25 मई को होगी.

इटली में दिखाई दिया दुर्लभ प्रजाति का सफेद मोर, उड़ान देखकर खुशनुमा हो जाएगा मनडे

वेल्सऑनलाइन (WalesOnline) के अनुसार, यह उम्मीद लगाई जा रही है कि यह बोतल अब तक बेची गई व्हिस्की की सबसे महंगी बोतल का विश्व रिकॉर्ड (world record) तोड़ सकती है, जो कि 1.9 मिलियन डॉलर है. इसे आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) द्वारा प्रमाणित किया गया था. नीलामीकर्ता ने कहा है कि आगामी बिक्री £1.3 मिलियन से अधिक की राशि प्राप्त करती है, 25% मैरी क्यूरी चैरिटी (Marie Curie charity) को दान कर दी जाएगी.

सालों से अपना पेशाब पी रहे शख्स ने किया उम्र थम जाने का दावा, विशेषज्ञों ने कही ये बात

Advertisement


मीडिया आउटलेट (media outlet) के अनुसार, लियोन एंड टर्नबुल (Lyon & Turnbull) के कॉलिन फ्रेजर (Colin Fraser) (जो नीलामी का नेतृत्व करेंगे) का कहना है कि, 'मुझे यकीन है कि द इंट्रेपिड (The Intrepid) की नीलामी में महत्वपूर्ण वैश्विक रुचि होगी, जो रिकॉर्ड-ब्रेकिंग बॉटलिंग की अगुवाई में एक यूनिक कलेक्कशन है. (unique collection spearheaded). बोली लगाने वालों के पास स्कॉच व्हिस्की (Scotch whisky history) इतिहास की सबसे रोचक शराब खरीदने का मौका होगा. ये व्हिस्की  दुनिया की सबसे अच्छी डिस्टिलरी, द मैकलन में से एक मानी जाती है.

Advertisement

Video: दोस्तों संग दूल्हे ने स्टेज पर किया Srivalli का डांस स्टेप, दिल हार बैठी दुल्हन

इस व्हिस्की को 32 साल पहले मैकलन के स्पाईसाइड गोदाम (Macallan's Speyside warehouse) में दो पीपे में बनाया  गया था. उसके बाद  पिछले साल एक टॉप व्हिस्की बॉटलिंग कंपनी डंकन टेलर स्कॉच व्हिस्की ( Duncan Taylor Scotch Whisky) द्वारा इसे बोतलबंद किया गया था. नीलामी डिटेल के मुताबिक, व्हिस्की में एक चिकनी बनावट होती है और लंबी, वार्मिंग फिनिश में कुछ सफेद मिर्च के साथ एक मीठा इंटीग्रेटिड स्वाद और बाद में फ्रेंच सेब टार्ट जैसा फील होता है. शराब जितनी पुरानी  होती है, उतनी बेहतर मानी  जाती है, ऐसे में देखना होगा कि 32 साल पुरानी इस शराब के कितने खरीदारबोली लगाते हैं. 

Advertisement

इस बीच, वेल्स ऑनलाइन (Wales Online) ने बताया कि इसके लिए कुछ विशेष बोतल सेट (bottle sets) भी तैयार किए गए थे. इनमें 12 बोतलों (comprise a collection of 12 bottles) का एक संग्रह शामिल है, जिनमें से प्रत्येक में 32 साल पुरानी मैकलन व्हिस्की (32 year old Macallan whisky) उसी पीपे से भरी गई है, जिसका इस्तेमाल रिकॉर्ड तोड़ने वाली बोतल को भरने के लिए किया जाता है. प्रत्येक बोतल मुख्य बोतल डिजाइन (bottle design) की प्रतिकृति है और संस्करण परियोजना से जुड़े प्रत्येक खोजकर्ता को समर्पित हैं.

Advertisement

बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में दिखा शिल्पा शेट्टी का जलवा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center