शेर और बाघिन के मिलन से जन्मी दुनिया की सबसे बड़ी बिल्ली, VIDEO देख रुक जाएंगी सांसें

जंगली जानवरों को जब हम देखते हैं, ख़ासकर बाघ तो हम सहम जाते हैं. हम उसके आस-पास जाना तक नहीं चाहते हैं. पल भर में ये जानवर हमें खा लेगा. मगर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो इंसान एक बाघ के साथ मस्ती कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

जंगली जानवरों (Wild Animal) को जब हम देखते हैं, ख़ासकर बाघ तो हम सहम जाते हैं. हम उसके आस-पास जाना तक नहीं चाहते हैं. पल भर में ये जानवर हमें खा लेगा. मगर सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो इंसान एक बाघ (Tiger) के साथ मस्ती कर रहे हैं. ये बाघ भी मामूली नहीं है. ये संकर नस्ल का बाघ है, जो शेर और बाघिन के मिलन से जन्म लिया है. ये दुनिया की सबसे बड़ी बिल्ली (Worlds Biggest Cat) है. इसका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज़ है.

देखते ही डर गए लोग

इस बिल्ली का नाम हरक्यूलिस है. इसकी ख़ासियत है कि इसका साइज काफी बड़ा है. सोशल मीडिया पर इस जानवर का वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को jayprehistoricpets नाम के यूज़र ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो को बहुत हिट्स मिल रहे हैं.

Advertisement

दुनिया के कई लोगों ने ऐसी बिल्ली को नहीं देखा होगा. अबतक इस वीडियो को करीब 1 लाख 89 हज़ार लोगों ने देखा है. वीडियो में प्राप्त जानाकारी के अनुसार, ये बिल्ली आम बिल्लियों से तीन गुना ज़्यादा बड़ा है. इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी आए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal: Jama Masjid Survey मामले में निचली अदालत की सुनवाई पर High Court की रोक | Breaking News
Topics mentioned in this article