हाइट में जमीन-आसमान का अंतर, मगर फिर भी एक-दूजे से है बेपनाह मोहब्बत

सैसी Cartilage-Hair Hyperplasia से ग्रस्त है. ये ऐसी कंडीशन जिसमें हड्डियों की लंबाई नहीं बढ़ती, जिसके चलते इंसान का कद नहीं बढ़ता है. इसलिए सैसी का कद भी सामान्य से बेहद कम है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अब ये खबर काफी सुर्खियां बटोर रही है.
नई दिल्ली:

इश्क वही खूबसूरत होता है, जहां किसी तरह की बंदिशें और भेदभाव नहीं होता है. असल में इश्क ऐसा एहसास है जिसे शब्दों में बयां कर पाना बड़ा मुश्किल है. अक्सर कुछ कहानियों पर हम मर मिटते हैं तो कुछ को सुनकर हैरत में पड़ जाते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है अमेरिका (America) में रहने वाली 32 साल की सैसी केसी (Sassee Cassee) और उनके 19 साल के बॉयफ्रेंड ब्लेक (Blake) की. दरअसल इस कपल को रोजाना आलोचना का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह है सैसी कैसी की हाइट. असल में कैसी की हाइट सिर्फ 2 फीट 10 इंच की हैं, जबकि उनके पार्टनर की हाइट 5 फीट 7 इंच है.

न्यूयॉर्क पोस्ट की ख़बर के अनुसार, इस जोड़ी (Couple) को एक साथ देख लोग कई तरह की फालतू बातें करते हैं. सैसी केसी एक बार में नौकरी (Job) करती है. लेकिन उन्हें तब से कुछ ज्यादा ही तानें सुनने पड़ रहे हैं  जबसे उन्होंने अपने से बड़े हाइट के लड़के को अपना ब्वॉयफ्रेंड बनाया. इस कपल का कहना है कि उन्हें लोग खूब ट्रोल करते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर उन्हें काफी हेट कमेंट का सामना करना पड़ता है. लेकिन इसके बावजूद भी सैसी और ब्लेक एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं. ब्लेक सैसी से शादी करने की तमन्ना भी रखते हैं. 

ये भी पढ़ें: ये भी कोई देश है महाराज! ताज नगरी में जमकर पीटा गया वेलेंटाइन डे, फिर लोगों ने फांसी पर भी चढ़ा दिया

Advertisement

सैसी अपने रिश्ते के बारे में कहती हैं कि वो भी ब्लेक से बेहद प्यार करती हैं. खास बात ये है कि ब्लेक उनका बहुत ध्यान रखते हैं. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. एक महीने की डेटिंग के बाद उन्होंने एक साथ रहने का फैसला किया. अब वे साल भर से साथ रह रहे हैं. सैसी Cartilage-Hair Hyperplasia से ग्रस्त है. ये ऐसी कंडीशन जिसमें हड्डियों की लंबाई नहीं बढ़ती, जिसके चलते इंसान का कद नहीं बढ़ता है. सैसी का कद भी सामान्य से बेहद कम है, इंस्टाग्राम पर सैसी के अच्छे-खासे फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों और वीडियोज पर हजारों-लाखों लोग रिएक्ट करते हैं.

Advertisement

ये भी देखें: आलिया भट्ट ने NDTV से की खास बातचीत, कहा- बचपन से बनना चाहती थीं अभिनेत्री, झूठ पसंद नहीं

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की