Video: खूंखार बाघ को देख डर से कांप उठा लोगों का कलेजा, बोले- बाघ और जीप का साइज तो देखिए जरा

Tiger Viral Video: वीडियो में एक विशालकाय बाघ चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रहा है. यह बाघ आकार में इतना भीमकाय है कि इंटरनेट यूजर्स इसे कैमरे पर कैद किए गए अब तक के सबसे विशाल बाघों में से एक मान रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खूंखार बाघ को देख डर से कांप उठा लोगों का कलेजा, बोले- बाघ और जीप का साइज तो देखिए जरा

World Biggest Tiger: इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय बाघ को कैमरे में कैद किया गया है. इस बाघ का आकार इतना बड़ा है कि लोग इसे अब तक का सबसे बड़ा बाघ मान रहे हैं. वीडियो में बाघ की तुलना एक जीप से की गई है, जिससे उसकी विशालता का अंदाजा लगाया जा सकता है. यूं तो माना जाता है कि दुनिया का सबसे बड़ा बाघ (World's Biggest Tiger) साइबेरियन टाइगर (Siberian Tiger) है, जिसे अमूर टाइगर (Amur Tiger) नाम से भी जाना जाता है, जिसकी कद काठी के बारे में जानकर आप भी हिल जाएंगे.  कई लोग तो इस राजसी शिकारी का विराट रूप देखकर भौचक्के रह गए हैं.

यहां देखें वीडियो

इतना बड़ा बाघ? (Biggest tiger ever recorded)

यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @tiger_rescuers पर साझा किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, जबकि हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो में बाघ की चाल, उसकी मांसपेशियां और उसकी भव्यता देखकर लोग हैरान हैं. कई यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा है कि यह बाघ (World's largest tiger captured) किसी फिल्मी किरदार से कम नहीं लग रहा. इस वायरल वीडियो को देखकर आप भी बाघ की भव्यता और ताकत के कायल हो जाएंगे.

Advertisement

ये तो शेरखान है... (Amur tiger size comparison)

वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ओ भाइसाब...बाघ के सामने जीप की साइज तो देखो जरा. दूसरे यूजर ने कहा, ये तो शेरखान है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह बाघ साइबेरियन टाइगर (Siberian Tiger) या अमूर टाइगर (Amur Tiger) हो सकता है, जो दुनिया के सबसे बड़े बाघों में से एक है. साइबेरियन टाइगर (Siberian tiger viral video) का वजन 300 किलोग्राम तक और लंबाई 3.7 मीटर (12 फीट) तक हो सकती है. इस वीडियो (Siberian tiger weight and length) ने न केवल लोगों को रोमांचित किया है, बल्कि बाघों के संरक्षण की आवश्यकता पर भी ध्यान आकर्षित किया है. बढ़ते शहरीकरण और जंगलों की कटाई के कारण बाघों का प्राकृतिक आवास सिकुड़ता जा रहा है, जिससे उनकी संख्या में कमी आ रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: हमें आतंकवाद को खत्‍म करना ही है, Mann Ki Baat में बोले PM Modi | India-Pakistan