वर्ल्ड फेमस सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने क्रिसमस के मौके पर ब्लू फ्लैग समुद्र तट पर विश्व का सबसे बड़ा सेंटा (सांता) क्लॉज़ बनाया है. खास बात यह है कि, उन्होंने रेत और प्याज की मदद से सेंटा क्लॉज को बनाया है, जिसे देखने के लिए पुरी के समुद्र तट पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. अनोखे अंदाज में विश्व रिकॉर्ड बनाकर उन्होंने देश और दुनिया के लोगों को एक सुंदर संदेश भी दिया है.
2 टन प्याज से बनाया गया सेंटा
बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने बताया कि, इस विशाल प्रतिमा को बनाने में उन्होंने दो टन प्याज का इस्तेमाल किया है. वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि, कैसे ब्लू फ्लैग बीच में 100 फीट लंबा, 20 फीट ऊंचा और 40 फीट चौड़ा सेंटा (सांता) क्लॉज बनाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने एक पेड़ लगाने और धरती को हराभरा रखने का संदेश दिया है. सुदर्शन पटनायक ये भी कहा कि, उनकी कोशिश होती है कि, हर साल क्रिसमस के दौरान पुरी के ब्लू फ्लैग समुद्र तट पर कुछ अलग और अनोखी मूर्तियां बनाई जाए.
यहां देखें पोस्ट
प्रतिमा को बनाने में लगे 8 घंटे
सुदर्शन पटनायक ने बताया कि, रेत और प्याज से बनी सेंटा (सांता) क्लॉज की इस प्रतिमा को बनाने में उन्हें करीबन 8 घंटे का समय लगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक ऑफ इंडिया की एडिटर-इन-चीफ सुषमा नार्वेकर और जज संजय नार्वेकर ने इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड को घोषित किया है. इस नए विश्व रिकॉर्ड के लिए उन्होंने सुदर्शन पटनायक को प्रमाण पत्र के साथ एक पदक से नवाजा. इस पर सुदर्शन पटनायक का कहना है कि, यह गर्व और सम्मान की बात है कि इस साल की कलाकृति को विश्व रिकॉर्ड में रखा गया है.