ट्रैफिक जाम की टेंशन खत्म, अब मार्केट में आई उड़ने वाली कार, इतनी कीमत में हवा से कराएगी बातें

Flying Car: अभी तक आपने सिर्फ फिल्मों में ही उड़ने वाली कार देखी होगी, लेकिन अब असली उड़ने वाली कार का वीडियो सामने आया है. क्या आपने देखा?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उड़ने वाली कार के वीडियो ने मचाई खलबली, ट्रैफिक को पीछे छोड़ ऐसे निकल गई आगे, देखें VIDEO

Alef Aeronautics flying car Video: एक से बढ़कर एक गाड़ियों को आपने सड़क पर हवा से बातें करते हुए फर्राटे मारते तो खूब देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी कार को उड़ता देखा है? अगर आपका जवाब न है, तो हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमें कार को उड़ते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, इन दिनों अमेरिकी कंपनी एलेफ एयरोनॉटिक्स ने उड़ने वाली कार बनाकर सबको हैरान कर दिया है. शायद यही वजह है कि, इंटरनेट पर यह वीडियो इतना देखा और शेयर किया जा रहा है.

'एलेफ मॉडल जीरो' (flying car video)

अभी तक आपने सिर्फ फिल्मों में ही उड़ने वाली कार देखी होगी, लेकिन अब असली उड़ने वाली कार का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. सड़क पर चलने वाली इलेक्ट्रिक कार का हवा में उड़ान भरने वाला यह हैरतअंगेज वीडियो अमेरिकी ऑटोमेकर एलेफ एयरोनॉटिक्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कार की टेस्टिंग का यह वीडियो इन दिनों लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि, वीडियो में दिखाई दे रहा यह मॉडल एक प्रोटोटाइप है, जिसे 'एलेफ मॉडल जीरो' नाम दिया गया है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'ऑटोमोटिव इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि' (flying car booking)

इसे कंपनी की एविएशन और ऑटोमोटिव इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, पहले यह कार सामान्य गाड़ियों की तरह ही सड़क पर चल रह होती है, लेकिन अगले ही पल यह अचानक ऊपर उठ जाती है और हवा से बातें करने लगती है. बताया जा रहा है कि, इस कमाल की अनोखी कार का परीक्षण कैलिफोर्निया की एक सुरक्षित और बंद सड़क पर किया गया है. कहा जा रहा है कि, ट्रायल रन के सफल होने के बाद अब कंपनी इसके कमर्शियल मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ये पहली बार है जब कोई इलेक्ट्रिक रोडस्टर (कार) बिना रनवे के सीधे ऊपर उठी और हवा में उड़ने लगी.

Advertisement

कंपनी ने गिनाईं कार की खूबियां (America first flying car)

इस कमाल की कार को लेकर कंपनी का कहना है कि, भविष्य में यह कार ट्रैफिक जाम से बचने का बेहतरीन समाधान बन सकती है. कंपनी के सीईओ जिम दुखोवनी ने इस कार को दुनिया की पहली ऐसी फ्लाइंग कार बताया है, जो न सिर्फ सड़क पर चल सकती है बल्कि हवा में भी उड़ान भर सकती है. 

Advertisement
Advertisement

जानें कार की खासियतें (features of flying car)

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कमाल की अनोखी कार सड़क पर 200 मील तक चल सकेगी. वहीं इसकी उड़ान क्षमता 110 मील तक होगी. दो लोगों के बैठने की सुविधा वाली इस कार को ऑटोपायलट मोड में भी उड़ाया दजा सकता है, जिसमें आठ रोटर लगे हैं, जिनकी मदद से कार आसानी से हवा में उठ सकेगी.

आखिर कितनी होगी उड़ने वाली कार की कीमत (flying car price)

रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार की अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है, जिसके लिए सिर्फ 13,000 रुपये की बुकिंग राशि जमा करनी पड़ सकती है. बताया जा रहा है इस कार के लिए एलेफ कंपनी को अब तक 3,300 से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, लोग इस अनोखी कार को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

Featured Video Of The Day
SCAORA Cricket Premiere League: CJI Sanjiv Khanna का क्रिकेट पिच पर दिखा Batsman वाला अंदाज़ | SC