World Earth Day 2024 : हर साल की तरह इस साल भी आज यानी 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस यानी अर्थ डे मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण का महत्व और उसके प्रति लोगों को जागरूक करना है. इस खास मौके पर गूगल ने भी डूडल बनाया है और जलवायु परिवर्तन पर प्रकाश डाला है. गूगल के इस डूडल में पांच तस्वीरें हैं, जिनमें समंदर के बीच में एक टापू है, एक रेगिस्तान की है फोटो है, एक जंगल के बीच से बहती नदी है, वहीं एक तस्वीर पहाड़ की भी है.
देखा जा सकता है कि, इन तस्वीरों से ही गूगल लिखा हुआ है. गूगल डूडल की आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया है कि, ये छह लेटर लोगों को 'टिकाऊ आदतें अपनाने और पानी, बिजली और अन्य संसाधनों के संरक्षण के लिए आवश्यक कार्य जारी रखने की याद दिलाते हैं. इस साल की थीम प्लास्टिक बनाम प्लास्टिक है.
आज वैश्विक तापमान में वृद्धि, जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण जैसी कई बड़ी समस्याएं हमारे सामने खड़ी हैं और इस पर ध्यान खींचने के लिए ही आज के दिन यानि की हर साल 22 अप्रैल के दिन विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. आज के गूगल डूडल का मैसेज 'जलवायु संकट और जैव विविधता के नुकसान से निपटने के लिए अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है' है.
गूगल डूडल के इन लेटर्स की बात करें तो सबसे पहले 'जी' ने तुर्क और कैकोस द्वीप समूह पर प्रकाश डाला है, जिसके मुताबिक जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों व लुप्तप्राय प्रजातियों की रक्षा के लिए चल रहे प्रयासों के लिए जाना जाता है. इसी क्रम में 'ओ' के मुताबिक, मेक्सिको (जो मेक्सिको की दक्षिणी खाड़ी में सबसे बड़ी चट्टान है) में स्कॉर्पियन रीफ नेशनल पार्क दिखाया गया. यह यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व जटिल प्रवाल भित्तियों की सुरक्षा करता है और लुप्तप्राय पक्षियों और कछुओं को आश्रय देता है. इसी तरह 'एल' के मुताबिक नाइजीरिया में ग्रेट ग्रीन वॉल को दर्शाया गया है. आखिर में 'ई' ऑस्ट्रेलिया में पिलबारा द्वीप (जो ऑस्ट्रेलिया में 20 प्रकृति रिजर्वों में से एक है) प्रकृति रिजर्व को दर्शाता है, जो नाजुक पारिस्थितिक तंत्र, तेजी से दुर्लभ प्राकृतिक आवास और कई खतरे या लुप्तप्राय प्रजातियों की रक्षा करने में मदद करता है.
ये Video भी देखें: Gujarat: Ahmedabad में पानी पूरी के साथ नया प्रयोग, सोने-चांदी की पन्नी में मिल रही पानी पूरी