सफेद अनार देख महिला बोली- "इसको खुद खून की जरूरत है", तो लोग बोले- "जरूर कोई GF रही होगी...",देखें Viral Post

सफेद अनार (White Pomegranate) की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. सफेद अनार को देखकर लोग काफी फनी रिएक्शन दे रहे हैं, जिन्हें देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
सफेद अनार देख हैरान हुई महिला.
नई दिल्ली:

इंटरनेट (Internet) की दुनिया में आज कल सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स पर कई नई-नई चीजें वायरल रहती हैं. लेकिन अब सफेद अनार (White Pomegranate) की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. सफेद अनार को देखकर लोग काफी फनी रिएक्शन दे रहे हैं, जिन्हें देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. 

ट्विटर पर @bengalikudi नाम के अकाउंट पर रोने वाली इमोजी के साथ सफेद अनार के दानों की तस्वीर शेयर की गई है. तस्वीर सामने आते ही वह तेजी से वायरल हो गई. 

इस तस्वीर पर लिखा कैप्शन सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. सफेद अनार की तस्वीर के ऊपर लिखा है, "यह कैसा अनार है, इसको खुद खून की जरूरत है."

सभी जानते हैं कि अनार का सेवन लोग खून बनाने और शरीर में ताकत लाने के लिए करते हैं. ऐसे में अनार का सफेद रंग देख लोग हैरान होने के साथ मजे भी ले रहे हैं. 

सफेद अनार की यह तस्वीर 26 जून का शेयर की गई थी. तब से अब तक इसपर 11 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और हजारों लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं. 

लोग इस तस्वीर पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा, "अनार को टाइड से धोने के बाद."

एक यूजर ने लिखा, "यह व्हाइट ब्लड सेल्स के लिए है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ram Navami 2025: दिल्ली के प्रगति... कालकाजी मंदिर पहुंची CM Rekha Gupta ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article