महिलाओं ने वर्कआउट करते हुए ट्रेडमिल पर किया गरबा, हैरान रह गए लोग, बोले- खतरनाक भी हो सकता है

वीडियो में ट्रेडमिल पर चलते हुए गरबा करती महिलाओं (women performing garba while walking on a treadmill) के एक समूह को दिखाया गया है. गरबा स्टेप्स करते हुए इन सभी को ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
महिलाओं ने वर्कआउट करते हुए ट्रेडमिल पर किया गरबा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ट्रेडमिल पर चलते हुए गरबा करती महिलाओं (women performing garba while walking on a treadmill) के एक समूह को दिखाया गया है. गरबा स्टेप्स करते हुए इन सभी को ट्रेडिशनल आउटफिट में देखा जा सकता है. डांसर्स ने पूरी तरह से अपने स्टेप्स को कॉपी किया है, जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया है. वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल गरबा वर्ल्ड (Garba World) पर शेयर किया गया है और इसे 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि, इंटरनेट पर कुछ लोगों का कहना है कि यह खतरनाक हो सकता था अगर किसी ने बैलैंस खो दिया होता.

आपने अब तक कई गरबा परफॉर्मेंस देखे होंगे लेकिन यह उन सभी से अलग है क्योंकि इस वीडियो में डांसर्स को ट्रेडमिल पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. यह वास्तव में काफी आश्चर्यजनक है कि उन्होंने अपने परफॉर्मेंस का इतना अद्भुत समन्वय किया.

देखें Video:

Advertisement

जबकि कुछ ने डांसर्स की तारीफ की, वहीं कुछ लोग इस बात को नज़रअंदाज़ नहीं कर सके कि यह उनके लिए कितना खतरनाक हो सकता था. एक यूजर ने लिखा, "ट्रेडमिल पर लहंगों को पहनना पूरी तरह से असुरक्षित!" दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसा करना खतरनाक है अगर कपड़ा फंस जाता तो इससे बड़ा हादसा हो सकता था.

Advertisement

देखें VIDEO : माउंट एवरेस्ट फतह कर वायु सेना के विंग कमांडर ने गाया राष्ट्र गान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Firing Case: Mokama फायरिंग मामले में अनंत सिंह ने किया सरेंडर | Mokama firing Case