ऑनलाइन एक नई बहस छिड़ी है. इस बहस में अब औरतें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. बहस का मुद्दा है 50 की उम्र में बच्चा पैदा करना. इसकी शुरुआत तब हुई जब एक महिला ने ब्रिटिश पेरेंटिंग प्लेटफॉर्म Mumsnet पर एक पोस्ट डालकर पूछा कि क्या महिलाएं ओल्ड ऐज यानी 50 की उम्र में बच्चा पैदा करने को सही समझती हैं या नहीं. बस, फिर क्या था, इस विवादित सवाल पर पूरे इंटरनेट से मिक्स रिएक्शन आने लगे. कुछ ने कहा कि ऐसा कर सकते हैं तो कुछ का कहना है कि यह बच्चे की परवरिश के लिए ठीक नहीं है.
इंटरनेट पर छिड़ी इस बहस में महिलाओं का कहना है कि 50 की उम्र में बच्चा पैदा कर सकते हैं पर जब आप उम्र के 60 साल पूरे कर चुके हों और आपका एक टीनेजर बच्चा हो, तो यह थोड़ा अजीब है. एक यूजर ने लिखा, ‘50 में तो नहीं, क्योंकि 54 के बाद तो मैं अपने पोते-पोतियां देखना चाहूंगी'.
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हां, क्यों नहीं. 30 से 40 की उम्र तक मैं फर्टिलिटी ट्रीटमेंट करवाती रही, जो सफल भी नहीं रहा. इसके बाद मेनोपॉज और अब मैं मां बनने का सुनहरा मौका ही खो चुकी हूं. मैं अब उम्र के 40वें पड़ाव पर हूं. अगर यह संभव हो तो मैं 50 की उम्र में भी मां बनना चाहूंगी. बच्चे की चाहत दिल में लेकर मरने से बेहतर है कि उम्र के थोड़ा लेट पड़ाव पर बच्चे हों. '
एक तीसरी यूजर ने लिखा कि 40 की उम्र में उसका एक बच्चा है. वो 50 की उम्र में दूसरा कर सकती है अगर उसके परिवार को इसकी बहुत ज्यादा जरूरत महसूस हो रही हो अन्यथा इस उम्र में बच्चे करने से बीमारियां और जल्द मौत के मामले उनके परिवार में देखे गए हैं.
कुछ हुए असहमत
हालांकि कई लोग 50 की उम्र में बच्चा पैदा करने के आइडिया से सहमत नहीं दिखे. एक यूजर ने लिखा, ‘बच्चा तो पैदा कर सकते हैं पर उसके बाद उसकी परवरिश में काफी दिक्कत होगी. यही नहीं जब आप 60 साल के होते हैं तो एक टीनेजर को संभालना बहुत मुश्किल भरा काम होता है'.