रील बनाने के लिए मौत का भी डर नहीं! लड़कियां कुएं के अंदर डांस कर रही हैं, भैंस पर चढ़कर कर रहीं खिलवाड़, Video वायरल

वीडियो में आप देखेंगे कि दो लड़कियां रील बनाने के लिए कुएं के अंदर लटकी चारपाई पर डांस कर रही हैं. आप देख सकते हैं कि इस तरह की हरकत कितनी खतरनाक हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रील बनाने के लिए मौत का भी डर नहीं!

आजकल के लड़के लड़कियों को सोशल मीडिया पर वायरल होने का इतना शौक है कि हर कोई रील बनाने में जुटा है. बड़ा हो या बच्चा, जिसे देखो वही रील बनाने में जुटा हुआ है. रील (Reel) बनाने के लिए लोग अपनी शर्म तक को भूल बैठे हैं. न जगह देखते हैं ना समय बस कहीं भी और कभी भी रील बनाने में जुट जाते हैं. लड़के तो लड़कियों की तरह मेकअप करके और साड़ी पहनकर रील बना रहे हैं, तो लड़कियां भीड़भाड़ वाली जगहों पर डांस करके या फिर अजीबोगरीब हरकतें करते हुए रील बना रही हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख डर से आपका मुंह खुला रह जाएगा और आप अपनी हंसी को भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

वायरल हो इस वीडियो में आप देखेंगे कि दो लड़कियां रील बनाने के लिए कुएं के अंदर लटकी चारपाई पर डांस कर रही हैं. आप देख सकते हैं कि इस तरह की हरकत कितनी खतरनाक हो सकती है. ज़रा सी लापरवाही होते ही दोनों की जान भी जा सकती है. वीडियो में देखिए कैसे रस्सी से चारपाई के चारों पावों को बांधकर लटकाया गया है. और उसी चारपाई पर दोनों लड़कियां डांस कर रही हैं. मतलब रील बनाने के लिए अब लोग कुछ भी कर रहे हैं, यहां तक कि अपनी जान की परवाह भी करना भूल गए हैं. 

देखें Video:

Advertisement

ऐसे ही दूसरे वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों लड़कियां भैंस के ऊपर चढ़कर डांस कर रही हैं. दोनों भैंस पर ठीक से खड़ी तक नहीं हो पा रही हैं, फिर भी चढ़कर डांस कर रही हैं. ज़रा सा पैर फिसला और फिर हो गया इनका डांस. इतना ही नहीं, इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको ऐसे बहुत से वीडियो देखने को मिलेंगे जिनमें ये लोग रील बनाने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

Advertisement

ये सभी वीडियो इंस्टाग्राम पर virjidhabhi के अकाउंट पर शेयर किए गए हैं. ये वीडियो लाखों लोग देखते हैं और ढेरों मज़ेदार कमेंट्स भी करते हैं. एक यूजर ने लिखा- बस यही देखना बाकी था. दूसरे ने लिखा- ये दोनों गिर क्यों नहीं रही हैं. तीसरे ने लिखा- चाहे जान चली जाए लेकिन लाइक और फॉलो जरूर चाहिए. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Bird Flu Cases: Jaisalmer में 11 January को मिला था पहला केस, अब तक 35 पक्षियों की मौत
Topics mentioned in this article