चप्पल बाटा की...सॉन्ग पर महिलाओं ने की ऐसी मटरगस्ती, वीडियो देख यूजर्स ने ली मौज, बोले- मान गए भाभी जी

'हाय चप्पल बाटा की' गाने पर महिलाओं की ऐसी मस्ती आज तक नहीं देखी होगी. वायरल वीडियो पर यूजर्स भी बोल रहे हैं भाभी जी मजा बांध दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Women Viral Video: सोशल मीडिया पर मनोरंजन बढ़ता ही जा रहा है, जिसे देखो रील की दुनिया में मस्त है. हर दिन नई-नई मजेदार रील वायरल हो रही हैं. ऐसा नहीं है कि लोग सिर्फ रील देख रहे हैं, अगर उन्हें कोई रील अच्छी लगती है, तो वो खुद भी ट्राई करते हैं. अब रील की दुनिया में एक और धमाका होने जा रहा है. अब इस हरियाणवी सॉन्ग पर रील पर रील बनने वाली हैं. दरअसल, इंस्टा रील के प्लेटफॉर्म पर सुहागिन महिलाओं की मस्ती का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो कि काफी धूम मचाने वाला है. इस वीडियो में यह सभी सुहागिन महिलाएं देहाती सॉन्ग 'चप्पल बाटा' की पर जमकर डांस फ्लोर पर मस्ती करती दिख रही हैं. सुहागिन महिलाओं के इस मस्तीभरे वीडियो पर लोगों के भी मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.

हरियाणवी गाने पर महिलाओं की मस्ती (Women Viral Video)

महिलाओं के इस वीडियो पर लाइक्स की बौछार हो रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सजी-धजी महिलाएं डांस फ्लोर पर बैठ हाथ में चप्पल ले हरियाणवी देहाती सॉन्ग 'चप्पल बाटा की' पर जमकर मस्ती कर रही हैं. इन सभी महिलाओं के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान हैं और अपनी ही मस्ती में मग्न हैं. महिलाओं के मस्ती भरे वाले इस वीडियो पर अब यूजर्स के कमेंट्स भी खूब हंसा रहे हैं. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने लाफिंग और हार्ट इमोजी की लाइन लगा दी है.

यहां देखें वीडियो

 महिलाओं की मस्ती पर लोगों के कमेंट्स (Women Video on Haryanvi Song)

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'लगता है इन्होंने पहले कभी बाटा की चप्पल नहीं देखी है'. एक और यूजर लिखता है, 'वाओ क्या बात है, चप्पल का भी गाना आ गया'.  एक अन्य ने लिखा है, 'इसलिए मुझे फॉक म्यूजिक पसंद है'. एक नटखट यूजर ने लिखा है, 'सभी भाभियों की प्रेजेंटेशन सुपर है.' एक और यूजर ने लिखा है, 'बहुत बढ़िया भाभी जी'. वहीं, कई यूजर्स ने लिखा है, 'चप्पल तो किसी के पैर में नहीं, जूती पहनी हुई है'. अब यूजर्स इस वीडियो पर ऐसे ही मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. महिलाओं के मस्तीभरे इस वीडियो पर तकरीबन 1 लाख लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो पर कइयों ने रेड हार्ट और लाफिंग इमोजी भी शेयर किए हैं.

ये भी देखें:- ब्लाउज और जींस पहन मेट्रो स्टेशन में घुसा लड़का

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: कैसी कटी 'डर्टी बाबा' की पहली रात? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon