महिला ने जॉब प्रोफाइल में लिखा- सेक्स वर्क एक्सपीरियंस, LinkedIn पर छिड़ी बहस, वायरल हुई पोस्ट

एरियल एगोज़ी (Arielle Egozi) नाम की महिला ने अपनी अन्य कार्य भागीदारी के साथ-साथ सेक्स वर्क को भी अपने वर्क एक्सपीरियंस में जोड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
महिला ने जॉब प्रोफाइल में लिखा- सेक्स वर्क एक्सपीरियंस, LinkedIn पर छिड़ी बहस, वायरल हुई पोस्ट
महिला ने जॉब प्रोफाइल में लिखा- सेक्स वर्क एक्सपीरियंस

एक महिला ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल (LinkedIn profile) पर सेक्स वर्क (sex work) को अपने अनुभव के रूप में जोड़ा और उसके ऐसा करने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी बहस छिड़ गई. एरियल एगोज़ी (Arielle Egozi) नाम की महिला ने अपनी अन्य कार्य भागीदारी के साथ-साथ सेक्स वर्क को भी अपने वर्क एक्सपीरियंस में जोड़ा. उसने उसी पर एक लंबी पोस्ट भी लिखी और अब यह ऑनलाइन वायरल हो रही है और जिसे लेकर इंटरनेट पर लोगों के बीच बहस छिड़ गई है.

एरियल एगोज़ी, जो एक क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में भी काम करती हैं, उसने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर अपने काम के अनुभव में सेक्स वर्क को जोड़ा. उसने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “"मैंने दो हफ़्ते पहले अपनी फैंसी फ़ायदों वाली अच्छी नौकरी छोड़ दी. और, इसकी वजह थी कि मैं सेक्स वर्क कर सकूं. मेरे पास इतनी बचत थी कि मैं ख़ुद से पूछ सकूं कि क्या मैं खुश हूं. मैं ख़ुश नहीं थी. हां, समय के साथ मैंने जो कुछ बचाया था, उससे मदद मिली. लेकिन सबसे बड़ी वजह ये है कि सेक्स वर्क मुझे असल मायनों में बताता है कि मैं क्या कर सकती हूं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pak Conflict: Operation Sindoor से कितनी मची पाक में तबाही? | X- RAY Report With Manogya Loiwal