कोई बता सकता है इस ड्रेस का रंग क्या है? 9 साल पहले छिड़ी थी बहस, आज भी नहीं सुलझी इसकी गुत्थी

आज से 9 साल पहले सोशल मीडिया पर इस ड्रेस के रंग पर बड़ी बहस छिड़ी थी, जो आज एक बार फिर चर्चा में है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोई बता सकता है इस ड्रेस का रंग क्या है? 9 साल पहले छिड़ी थी बहस

Optical Illusion Viral Dress : सोशल मीडिया ने लोगों को घर बैठे दुनिया के दर्शन करा दिए हैं. सोशल मीडिया की दुनिया का इतना विस्तार हो गया है कि इस देखने के लिए पूरा दिन भी कम पड़ जाए. रोजाना लाखों रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आज से 10 साल पहले सोशल मीडिया अपने शुरुआती चरण में था और आज सोशल मीडिया एंटरटनेमेंट की दुनिया में सबसे आगे निकल चुका है. सोशल मीडिया पर हर तरह का कंटेंट मौजूद है. अब 9 साल पुराने एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर फिर सनसनी मचा दी है. इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स में एक बार फिर बहस छिड़ गई है. इस पोस्ट में एक ऐसी ड्रेस वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद किसी का भी सिर घूम सकता है.

9 साल बाद ड्रेस पर फिर छिड़ी बहस (Optical Illusion Dress Viral Photos)

दरअसल, 9 साल पहले सोशल मीडिया पर वायरल यह ड्रेस दो रंग में दिखाई दे रही थी, जिसे देखकर किसी का भी माथा चकरा गया था. यह ड्रेस ब्लैक एंड ब्लू और गोल्ड एंड व्हाइट अलग-अलगे रंगों में दिख रही है. साधारण दिखने वाली इस ड्रेस ने सोशल मीडिया पर तूफान ला रखा है. यूजर्स में इस ड्रेस का असली कलर बताने पर खूब बहस हुई थी, जो आज फिर से शुरू हो गई. दरअसल, 9 साल बाद अमांडा रुबिनस्टीन नामक महिला इसे टिकटॉक पर शेयर किया है और ड्रेस का कलर ब्लू बताया है. अब इस पर फिर बहस छिड़ गई है.

किसने शेयर की थी तस्वीर? (Optical Illusion Dress)

एक यूजर ने लिखा है, 'व्हाइट और गोल्ड रंग की यह क्या ड्रेस है.' एक और लिखता है, 'यह पहली बार है जब मैंने इस ड्रेस व्हाइट और गोल्ड रंग में नहीं देखा है'. एक यूजर ने लिखा है, आखिर इस ड्रेस का असली रंग क्या है? बता दें कि, इस चौंकाने वाली ड्रेस की फोटो को सेशेलिया ब्लीसडेल नामक महिला ने अपनी बेटी की शादी के दौरान एक ब्लॉग में शेयर की थी. जब उसने इस ड्रेस को फोटो अपनी बेटी को भेजा तो उसने कहा, मां तुम यह सफेद-गोल्डन ड्रेस पहनोगी, तो मां जवाब दिया नहीं बेटी यह नीली और काली है. बेटी चौंक गई और उसने अपने पार्टनर को दिखाया तो उसने इसे नीली-काली बताया. अब मामला यह है कि एक ही ड्रेस लोगों को अलग-अलग ऑप्टिक इल्यूजन की वजह से दिख रही है.

Advertisement

ये भी देखें:- Zoo में आज भौंकने लगे पांडा

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं