चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी महिला, फिसला पैर, मौके पर पुलिस ने बचाई जान

ट्रेन में सफ़र करते समय हमेशा सावधानी बरतने की ज़रूरत है. ज़रा सी लापरवाही के कारण बहुत ज़्यादा नुकसान हो जाता है. यात्रियों को हमेशा सलाह दी जाती है कि वो सफ़र के दौरान अच्छे से यात्रा करें ताकि सुरक्षित रह सकें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

ट्रेन में सफ़र करते समय हमेशा सावधानी बरतने की ज़रूरत है. ज़रा सी लापरवाही के कारण बहुत ज़्यादा नुकसान हो जाता है. यात्रियों को हमेशा सलाह दी जाती है कि वो सफ़र के दौरान अच्छे से यात्रा करें ताकि सुरक्षित रह सकें. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती ट्रेन पर चढ़ने के कारण एक महिला गिर पड़ी. ठीक उसी समय एक सिपाही की नज़र पड़ी और उसे बचा लिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है, ठीक उसी समय नियंत्रण खोकर वो गिर जाती है. सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस हैरान करने वाले वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में महिला का पांव फिसल गया. Maharashtra Suraksha Force के जवान ने मुस्तैदी से उन्हें बचाया. जवान की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. रहिमन चलती ट्रेन पर, चढ़ने से बचा जाए. अनहोनी होने पर, परिवार आजीवन पछताए'. ये वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

देखें वीडियो-  कर्नाटक में मंदिर जाने वालों ने जनाजे के लिए दिया रास्ता

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan नहीं गए तो अब Jail जाओ! लाखों का Fine भी भरो | India में एक्शन शुरू