Selfie ले रही थी महिला, बकरी को आ गया गुस्सा, कर दिया Attack, लोग बोले- ‘अगली बार हेलमेट पहन लेना’- देखें Video

एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सेल्फी लेते हुए नजर आ रही है. लेकिन, इस दौरान महिला के साथ जो हुए वह देखकर सभी हैरान हैं.इस वीडियो में एक महिला जंगल में सेल्फी लेते हुए नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Selfie ले रही थी महिला, बकरी को आ गया गुस्सा, कर दिया Attack, लोग बोले- ‘अगली बार हेलमेट पहन लेना’

आजकल सेल्फी लेना एक ट्रेंड सा बन गया है. या फिर ये कहें कि सेल्फी का ही दौर चल रहा है. जिसे देखो वही कहीं भी सेल्फी लेने लग जाता है. फिर चाहे वह महिला हो, बच्चा हो या फिर कोई आदमी सभी सेल्फी लेने के लिए क्रेजी हुए रहते हैं. कई बार तो कुछ लोग सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान तक को जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सेल्फी लेते हुए नजर आ रही है. लेकिन, इस दौरान महिला के साथ जो हुए वह देखकर सभी हैरान हैं.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला जंगल में सेल्फी लेते हुए नजर आ रही है. वहीं, कुछ दूर पर एक बकरी रस्सी से बंधी है और महिला उसे देखकर तरह-तरह के एक्सप्रेशन देते हुए सेल्फी ले रही है. बंधी हुई बकरी लगातार महिला को देख रही है और आगे-पीछे हो रही है. लेकिन, अचानक को महिला की ओर पीछे से आती है और उसे काफी तेजी से सींग मार देती है. इतने में महिला का मोबाइल भी गिर जाता है. वीडियो देखकर तो यही लग रहा है कि महिला की इस हरकत से बकरी को गुस्सा आ गया और उसने महिला पर अटैक कर दिया.

Advertisement

यह वीडियो thewildcapture नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अबतक करीब 3 लाख बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article