डांस करते-करते छत की सीलिंग पर लटक गई लड़की, फिर जो हुआ, Video देख फटी रह जाएंगी आपकी आंखें

ये डांस वीडियो एक लड़की का है. लड़की के इस डांस वीडियो को देखकर आप सोचने लगेंगे कि ये डांस वीडियो है या फिर किसी हॉरर मूवी का कोई सीन चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
डांस करते-करते छत की सीलिंग पर लटक गई लड़की

सोशल मीडिया पर डांस वीडियो वायरल होने का एक ट्रेंड सा चल गया है. आए दिन मजेदार और हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं कुछ डांस वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखें फटी रह जी हैं और आप इस सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर इस तरह का डांस कौन करता है भाई...हाल ही एक ऐसा ही डांस वीडियो वायरल हो रहा है. ये डांस वीडियो एक लड़की का है. लड़की के इस डांस वीडियो को देखकर आप सोचने लगेंगे कि ये डांस वीडियो (Dance Video) है या फिर किसी हॉरर मूवी का कोई सीन चल रहा है.

वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की फास्ट स्पीड में डांस कर रही है और डांस करते-करते अचानक वो तेजी से दीवार पर बनी अलमारी पर चढ़ा जाती है और फिर हवा की तरह वो लोहे की अलमारी पर जाकर बैठ जाती है. इसके बाद आप देखिए कैसे वो लड़की अलमारी से कूदकर छत की सीलिंग पर जाकर लटक जाती है और ये सब वो डांस करते हुए कर रही है. छत की सीलिंग पर लटककर भी लड़की डांस करती रहती है और फिर ढट से जमीन पर कूद जाती है और डांस करना शुरु कर देती है. देखकर लग रहा है कि ये सब लड़की के लिए कितना आसान था और उसने कितने आराम से कर लिया.

देखें Photo:

Advertisement

वीडियो को देखकर लग रहा है जैसे ये डांस नहीं बल्कि किसी हॉरर मूवी का सीन चल रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर vikash___raj_01 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कौन सा भूत है इसके ऊपर. दूसरे ने लिखा- मेरे दोस्त भी ऐसी ही हरकत करते थे... फिर एक दिन उनको बंदर उठा कर ले गए

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor का अनशन या Pappu Yadav का चक्काजाम, ऐसे सुलझेगा BPSC विवाद?