ऐसे कई लोग हैं, जो अभी भी स्पैम कॉल्स से परेशान हैं. अगर आपके मोबाइल पर भी लाख कोशिशों के बाद भी अनचाही कॉल्स रुकने नाम नहीं ले रही हैं, तो हाल ही में इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को जरूर देख लीजिए, जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि एक बार ट्राई करना तो बनता है. वीडियो में एक महिला दिमाग का दही करने वाले इन स्पैम कॉल को रोकने का तगड़ा जुगाड़ बताती नजर आ रही है. महिला के इस गजब के तरीके को देखकर यकीनन आप भी हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे.
स्पैम कॉल को रोकने का तगड़ा जुगाड़ (Avoid Spam Calls Viral Trick)
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे स्पैम कॉल्स से परेशान एक महिला फोन करने वालों को सबक सिखाने के लिए गजब का तिकड़म लगाती है. वीडियो में महिला स्पैम कॉल को रिसीव करते ही मोबाइल के ऊपर एक बर्तन रख देती है और फिर बर्तन को एक चम्मच की मदद से तेज-तेज बजाने लगती है. यकीनन इसके बाद शायद ही स्पैम कॉलर से महिला को दोबार फोन आया होगा.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @Nationalist2575 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 11 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 5 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 7 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स खूब मौज लेते हुए तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'फोन का माइक्रोफोन ही मर जाएगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत तगड़ा आविष्कार है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'देसी टेक्निक स्पैम कॉल को ब्लॉक करने का.'