इकोनॉमी टिकट पर बिजनेस क्लास जैसा आराम पाने के लिए महिला ने भिड़ाया गजब का जुगाड़, 1 मिलियन लोग देख चुके हैं वीडियो

वीडियो में एक महिला इकोनॉमी क्‍लास की टिकट पर बिजनेस क्‍लास की सुविधा पाने के लिए जबरदस्त जुगाड़ भिड़ाती नजर आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इकोनॉमी टिकट पर बिजनेस क्लास जैसी सुविधा के लिए महिला ने भिड़ाया जुगाड़, क्रू मेंबर ने रोका तो करने लगी बहस

कम पैसों में ज्यादा सुविधा के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के तिकड़म भिड़ाते नजर आते हैं. इंटरनेट पर हर कभी ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जो कभी चौंका देते हैं, तो कभी हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडिये लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक महिला सफर के दौरान अतरंगी ड्रामेबाजी करती नजर आ रही है. वीडियो में महिला इकोनॉमी क्‍लास की टिकट पर बिजनेस क्‍लास की सुविधा पाने के लिए जबरदस्त जुगाड़ भिड़ाती नजर आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

यहां देखें पोस्ट

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला सफर के दौरान आरामदायक सीट के लिए तगड़ा जुगाड़ भिड़ा रही है. वीडियो में महिला के कारनामे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, उन्होंने तीन सीट बुक की होगी, जिन्हें वे प्लास्टिक रैप से कवर करते हुए अपने लेटने का इंतजाम कर रही है. वीडियो में भी महिला क्लिंग रैप से कवर कर रही है, तो कभी मस्ती के मूड में नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला इस हरकत से दूसरे यात्रियों को भी परेशानी हो रही है, बावजूद महिला अपना काम करती नजर आती है. 

Advertisement

वीडियो के आखिर में एक क्रू मेंबर महिला को रोकने की कोशिश करते नजर आता है, जिससे महिला बहस करती दिखाई पड़ती है. ट्विटर पर इस वीडियो को 14 जून को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. इस अजीबोगरीब वायरल वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'फ्लाइट में कैंपिंग.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये सच नहीं हो सकता है.'

Advertisement

ये भी देखें- Blockbuster Airport Spotting: सलमान, आलिया और मौनी एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri