पुराने सोफे के कवर से बना दिया डिजाइनर ड्रेस, वायरल हुआ फैशन

Desi jugaad fashion: वीडियो में देखा जा सकता है कि,महिला ने दो पुराने सोफा कवर से ऐसी ड्रेस बना डाला, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sofa cover dress DIY: कला और कल्पना जब साथ मिल जाएं, तो पुराने से पुराना सामान भी नया जादू बिखेर सकता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है रैचल डी'क्रूज़ ने, जिन्होंने दो पुराने सोफा कवर से ऐसी ड्रेस बना डाली कि लोग उसे Versace-worthy बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर Rachel D'Cruz द्वारा शेयर किया गया वीडियो इस वक्त धमाल मचा रहा है, जिसे अब तक 80 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो की शुरुआत में रैचल वो पुराने-विंटेज सोफा कवर दिखाती हैं और कहती हैं, अगर आपको ये याद हैं, तो आपके घर में भी ऐसा ही कोई सोफा रहा होगा. मेरे पास दो थे, तो सोचा एक ट्यूब टॉप या ड्रेस बना ही लूं.

बना दी डिजाइनर ड्रेस (dress made up of sofa covers)

जो शुरुआत में एक 30 मिनट का प्रोजेक्ट लग रहा था, वह जल्द ही एक 5 घंटे की सिलाई जर्नी में बदल गया. कारण था...मोटा कपड़ा, जिसे सिलाई मशीन संभाल नहीं पाई. रैचल कहती हैं, मुझे चारों कोनों की मजबूत सिलाई खोलनी पड़ी, पर जब फाइनल लुक देखा…तो लगा हर मिनट की मेहनत वाकई में Worth थी.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इंडिया क्रिएटिव फैशन (viral DIY outfit idea)

वीडियो में जैसे ही वो बैकलेस, स्टाइलिश ड्रेस पहनकर सामने आती हैं, लोग तारीफों की बौछार कर देते हैं. रैचल खुद कहती हैं, ये मैंने सिर्फ मस्ती में किया था, पर जितनी बार देखती हूं, उतना ही सुंदर लगने लगता है. रैचल ने अपने कैप्शन में लिखा, मैं अक्सर अपसाइकल करती हूं. मुझे मेरे बनाए हुए सारे आउटफिट्स पसंद आते हैं, भले ही सबका टेस्ट इससे मेल न खाए.

Advertisement

घरेलू जुगाड़ फैशन (Rachel D'Cruz viral video)

कॉमेंट सेक्शन में लोग उनके टैलेंट और विजन के दीवाने हो गए. एक यूजर ने लिखा, ये ड्रेस तो सीधी Versace के कलेक्शन से लगती है. एक और कमेंट था, जिस कपड़े को बचपन में देखकर मुंह बनाते थे, उसे ड्रेस में बदल देना वाकई कमाल है. वहीं अभिनेत्री पारुल गुलाटी ने कमेंट किया, Wow wow wow, कहां से खरीदूं ये?

Advertisement

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Himachal Landslide | Jagdeep Dhankhar | Mumbai Rain | Haridwar Fire | Monsoon Session