बीते कुछ सालों में डिजिटल सिस्टम के इस्तेमाल में जिस तरह से तेजी आई है उसके साथ ही के ऑनलाइन फ्रॉड्स और स्कैम के मामले भी बढ़े हैं. स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को ठगने के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं और लोग उनके शिकार भी हो रहे हैं, लेकिन हाल में एक महिला ने अपनी सूझबूझ से एक स्कैमर्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर उन्हें अच्छी तरह मचा चखाया. इस महिला ने एक स्कैमर को ट्रोल किया, जिसने व्हाट्सएप के जरिए उनके साथ फ्रॉड करने की कोशिश की.
यहां देखें पोस्ट
बेंगलुरु बेस्ड कंपनी सॉल्ट की सह-संस्थापक उदिता पाल ने ट्विटर पर अपने व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए और बताया कि, किसी ने मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल करके उनके साथ फ्रॉड करने की कोशिश की. हालांकि, उदिता ने जिस तरह से इस मामले को हैंडल किया और स्कैमर को जवाब दिया, उसे देख सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और इस पर काफी चर्चा हो रही है. पोस्ट करते हुए कैप्शन में उदिता ने लिखा, आई एम गोइंग टू हेल फॉल दिस. उदिता के शेयर किए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि स्कैमर ने उदिता को एक फर्जी नौकरी ऑफर की और इसके बदले एक YouTube वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब करने के लिए कहा.
इस तरह की ठगने की कोशिश
इसके साथ ही उस शख्स ने उदिता को बताया कि, वह उसे तीन टास्क सौंपेगा, पहला YouTube वीडियो को लाइक करना और चैनल को सब्सक्राइब करना. उसने लिखा, ‘केवल 10 सेकंड के लिए देखें, अगर आप कंप्लीट कर लें तो मुझे एक स्क्रीनशॉट भेजें.' इस पर उदिता ने लिखा ‘ठीक है' और फिर एक अलग यूट्यूब वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसके टाइटल में लिखा दिखा, ‘कॉट सम इडियट ट्राईंग टू स्कैम'.
लोग कर रहे तारीफ
इस पोस्ट को 1 लाख 37 हजार बार से अधिक देखा जा चुका है और 12 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, 'शानदार.' वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘मुझे भी कुछ दिन पहले नौकरी का ऑफर दिया गया था. अब, मैं जल्दी रिटायर होने की योजना बना रहा हूं.'
Watch: राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा फिर नजर आए साथ, पैपराजी ने पूछा - कब है शादी?