मेरे हस्बैंड मुझको प्यार नहीं करते...गाने पर भाभी जी ने किया जबरदस्त डांस, हंसते-हंसते बेहाल हुए लोग, वायरल हुआ Video

वीडियो को अभिनव बेबाक नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें चमकीले गुलाबी रंग की साड़ी पहने एक महिला को दिखाया गया है, जो गाने की आकर्षक बीट्स पर डांस कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मेरे हस्बैंड मुझको प्यार नहीं करते...गाने पर भाभी जी ने किया जबरदस्त डांस

अगर आप उदास महसूस कर रहे हैं और अपने मूड को तुरंत ठीक करना चाहते हैं, तो हमारे पास एक वीडियो है जो आपके मन को तुरंत ठीक कर देगा और मुस्कुरा उठेंगे. सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के लोकप्रिय गीत मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते (Mere Husband Mujhko Pyaar Nahin Karte) पर एक महिला के मजेदार डांस की एक क्लिप ऑनलाइन सामने आई है. इसे ट्विटर पर शेयर किया गया है, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.

इस वीडियो को अभिनव बेबाक नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें चमकीले गुलाबी रंग की साड़ी पहने एक महिला को दिखाया गया है, जो गाने की आकर्षक बीट्स पर डांस कर रही है. उनकी दिलकश हरकतें ऑन-पॉइंट थीं और उनके अजीबोगरीब एक्सप्रेशन ने पार्टी में मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया. हमें यकीन है कि आप हमारी तरह ही क्लिप को लूप पर देखेंगे.

देखें Video:

Advertisement

गाने के कुछ बोल पोस्ट के कैप्शन में लिखे गए हैं.

बता दें कि मेरे हस्बैंड मुझसे प्यार नहीं करते साल 2019 में रिलीज़ हुआ था. इस गाने को खुद सुनील ग्रोवर ने गाया है और गाना द कपिल शर्मा शो के उनके कैरेक्टर रिंकू भाभी पर फिल्माया गया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ़ | Breaking News