कबाड़ में पड़ी बेकार गाड़ी को बना डाला लग्जरी विंटेज कार, महिला ने बर्थडे पर खुद को दिया शानदार तोहफा

रचना ने सोशल मीडिया पर अपनी कार का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो इस कार के लिए अपने प्यार को ज़ाहिर करते हुए भी नज़र आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कबाड़ में पड़ी बेकार गाड़ी को बना डाला लग्जरी विंटेज कार

कार लवर्स के पास अक्सर बहुत सारी गाड़ियों का कलेक्शन होता है. उनका शौक होता है कि उनके पास ज्यादा से ज्यादा कारों का कलेक्शन हो और वो हर तरह की लग्जरी कार चलाएं. खासकर कार लवर्स के लिए किसी विंटेज कार को चलाना एक सपना होता है. अगर आप कार लवर हैं तो आपने भी विंटेज कार को ड्राइव करने का ख्वाब जरूर देखा होगा. आपमें से ही एक बेंगलुरु की महिला रचना महादीमाने ने आखिरकार अपना ये सपना पूरा कर ही लिया. उन्होंने 2024 में प्रीमियर पद्मिनी कार को खरीदा और अपने जन्मदिन पर खुद को इसे तोहफे में दिया.

रचना ने सोशल मीडिया पर अपनी कार का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो इस कार के लिए अपने प्यार को ज़ाहिर करते हुए भी नज़र आ रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी फेवरेट गाड़ी को बेंगलुरु की सड़कों पर चलाते हुए नज़र आ रही हैं. उन्होंने ये भी खुलासा किया है कि पद्मिनी को इस्तेमाल करने के लायक में कितनी मेहनत लगती है. वीडियो में वो कहती है- 'ये मेरे सपनों की कार है. मैंने बचपन से इस कार का सपना देखा है.'

देखें Video:

Advertisement

उन्होंने कबाड़ वाले से इस कार को खरीदा था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार की हालत बिलकुल खराब है. पूरी गाड़ी में जंग लगी है और इसकी हालत बहुत बिगड़ चुकी है, जिसे चलाने या फिर इसकी मरम्मत कराने के बारे में तो कोई सोच भी नहीं सकता. लेकिन रचना इस कार को खरीदने के बाद गाड़ी के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए एक ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में लेकर जाती है.

Advertisement

वीडियो में रचना बताती हैं  कुछ महीने पहले वर्कशॉप में खड़ी ये कार ऐसी लगती थी और ज़ाहिर सी बात है कि इसे ठीक करने में काफी समय लगा है. मेरे गैराज के लोगों ने इस कार को खूबसूरत पद्मिनी बना दिया है. मैं पाउ़डर ब्लू रंग पसंद करती हूं और ये बनकर तैयार हो गया है. रचना अपनी पाउडर ब्लू कार के पास खड़ी होकर पोज भी दे रही हैं. इस वीडियो को 31 दिसंबर को शेयर किया गया है और अबतक इसे 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.3 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद तो बहुत से लोगों की पुरानी यादें ताज़ा हो गईं हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Sharad Pawar ने की RSS की तारीफ, BJP के मैनेजमेंट को भी सराहा
Topics mentioned in this article