चौथी मंजिल की खिड़की पर खड़े होकर शीशे साफ कर रही थी महिला, डरावना वीडियो देख सन्न रह गए लोग

वीडियो (Video) में एक महिला चौथे फ्लोर की खिड़की पर खड़े होकर कांच को साफ करती हुई नजर आ रही है. महिला का वीडियो किसी ने मोबाइल (Mobile) से बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो कि अब वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

अक्सर हम सभी को कहते सुनते हैं कि जान है तो जहान है. वहीं कुछ लोग इस बात को ज्यादा सीरियस नहीं लेते हैं. असल में ऐसे लोगों को जान की ज्यादा फिक्र नहीं होती. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आए दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे वीडियोज (Videos) आते ही रहते हैं, जिनमें लोगों को अपनी जान खुद खतरे में डालते हुए देखा जा सकता है. इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहे वीडियो (Video) में दिखाई दे रहा है कि चौथी मंजिल (4th Floor) के मकान में रहने वाली एक महिला खिड़की (Window) पर खड़ी होकर साफ-सफाई कर रही है. वीडियो देख साफ अंदाजा हो जाएगा कि महिला खिड़की के किनारे पर खड़ी हुई है. अगर जरा सी चूक हुई तो कोई भी हादसा घट सकता है. मगर महिला पूरी तरह से साफ-सफाई में व्यस्त है. इस महिला को आवाज देने की भी कोशिश की गई मगर उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ.

यहां देखिए वीडियो-

अब इस घटना का वीडियो काफी वायरल (Viral) हो रहा है. आपको बता दें कि जब लोगों ने इस महिला को ऐसा करते देखा तो तब उसके घर का दरवाजा खटखटाया गया. तब जाकर महिला को आसपास के लोगों ने हिदायत दी है कि वह इस तरह से अपनी जान जोखिम में न डाले, क्योंकि ऊंची इमारतों में इस तरह की लापरवाही से अक्सर हादसे घटते रहते हैं. जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे उसके सामने वाली बिल्डिंग (Building) में रहने वाली किसी दूसरी महिला ने बनाया है.

ये भी पढ़ें: स्कूल टीचर को आया भयंकर गुस्सा, फिर आग में फेंक दिए सारे बच्चों के मोबाइल..देखें Video

आपको बता दें कि ये मामला शिप्रा रिवेरा सोसायटी का बताया जा रहा है. जहां चौथी मंजिल पर रहने वाली एक महिला को सफाई की ऐसी सनक चढ़ी कि उसने अपनी जान तक की परवाह नहीं की. महिला चौथी मंजिल पर अपने घर के फ्लैट की कवर बालकनी के शीशे को साफ करने के लिए पतली सी रेलिंग के सहारे खड़ी थी. खैर शुक्र की बात ये रही कि इस दौरान किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई.

ये भी देखें: गंगूबाई काठियावाड़ी की स्‍क्रीनिंग में जुटे सितारे, आलिया के साथ दीपिका, सारा, कृति भी आई नजर

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India