मालकिन ने अपने पालतू डॉगी के बर्थडे पर खर्च किए 11 लाख, खबर सुन उड़े लोगों के होश

यकीनन आपने लोगों को अपने दोस्त, रिश्तेदारों के बर्थडे बड़ी धूमधाम से मनाते हुए देखा होगा. लेकिन इन दिनों एक महिला इसलिए सुर्खियां बटोर रही है क्योंकि उसने कुत्ते के बर्थडे पर लाखों की रकम उड़ा दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अब ये खबर दुनियाभर में काफी सुर्खियां बटोर रही है.
नई दिल्ली:

इंसान और जानवर के याराने की दोस्ती कोई नहीं है. दोनों की दोस्ती की कई ऐसे मशहूर किस्से हैं जो किसी का मन मोह लेंगे. अक्सर आपने इंसानों को जानवरों के लिए बहुत कुछ करते हुए देखा होगा. लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि कोई शख्स अपने पालतू जानवर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए लाखों की रकम खर्च कर दें. नहीं न, लेकिन रुकिए जनाब इन दिनों ऐसा सच में ही हुआ है. जी हां, इन दिनों एक कुत्‍ते का बर्थडे इसलिए चर्चा में है. क्योंकि उसके जन्‍मदिन पर 11 लाख रुपए (£11,000) खर्च किए गए. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक Dou Dou नाम के इस कुत्‍ते का जन्‍मदिन चीन की हुनान में एक महिला ने मनाया. इस कुत्‍ते के जन्‍मदिन में बकायदा ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया. ड्रोन से  'Dou Dou: a very happy birthday' और "Wish Dou Dou a happy 10th birthday!"  भी लिखा गया. कुत्ते के जन्‍मदिन के इस वीडियो को इसके बाद सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, बस फिर क्या था ये मामला सोशल मीडिया पर हर जगह छा गया.

कुत्‍ते की मालकिन ने सैंटा क्‍लॉज की ड्रेस जन्‍मदिन के लिए खुद के लिए तैयार की थी. लोगों ने कहा कि ड्रोन शो शादी में तो देखा था, लेकिन ऐसा पहली बार देखा है. उसने कहा कि ये अजीब है. लेकिन कुत्‍ते की मालिक को यकीनन ये सब अच्छी ही लगा होगा. ड्रोन रेंटल कंपनी के डेंग ने बताया कि कुत्‍ते की मालकिन उसके जन्‍मदिन को खास बनाना चाहती थी. इसलिए कुत्ते के बर्थडे पर ड्रोन शो 30 मिनट तक चला. हैप्‍पी बर्थडे सॉन्‍ग भी भी कुत्‍तों की साउंड में गाया गया.

ये भी पढ़ें: दो शेरनियां मिलकर भी नहीं कर सकी बैल का शिकार, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर पहुंची वैसे ही लोगों ने भी तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने कहा कि यहां इंसानों के पास खाना खाने तक के पैसे नहीं है. वहीं जानवरों के बर्थडे पर इतना खर्च करना कहां कि समझदारी है. वहीं एक अन्य यूजर यकीनन आपको जानवरों से खासा लगाव होगा. लेकिन इससे बेहतर होता कि आप जरूरतमंदों की मदद करते. 
 

Featured Video Of The Day
FIIT JEE ने Engineering-Medical की तैयारी करने वाले लाखों Students को धोखा दिया | Exam Preparation