लड़की ने गाया शाहरुख खान की फिल्म Jawan के गाने चलेया का इंग्लिश वर्जन, बादशाह ने पोस्ट शेयर कर की तारीफ

1 मिलियन बार देखे जा चुके इस वीडियो में एक लड़की 'चलेया' गाने का इंग्लिश वर्जन गाती नजर आ रही है, जिसे शेयर करते हुए खुद बादशाह यानि की शाहरुख खान ने एक ट्वीट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
SRK की फिल्म Jawan के गाने 'चलेया' का इंग्लिश वर्जन गाकर छा गई लड़की.

Woman Creates English Version Of Chaleya Song: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Bollywood king Shahrukh Khan) की फिल्म 'जवान' (film Jawaan) का गाना 'चलेया तेरी ओर' खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस पर शाहरुख खान और इस गाने की दीवानगी इस कदर छाई है कि, अब लोग उनके इस गाने को अलग-अलग भाषा (languages) में गाकर अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं. हाल ही में एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर (Instagram influencer) ने  'चलेया' (Chaleya Song English Version) गाने का इंग्लिश वर्जन गाकर सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. चर्चा में बने इस वीडियो (video) को शेयर करते हुए खुद बादशाह यानि की शाहरुख खान ने एक ट्वीट (Shahrukh Khan tweet) किया है.

यहां देखें वीडियो

चलेया गाने का इंग्लिश वर्जन (Chaleya Song English Version)

यूं तो मूवी रिलीज होने के कई दिनों बाद भी इसका ट्रेंड अब तक बना हुआ है. इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @Prabin_775 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. 4 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'बेहतरीन! जवान का चलेया गाने का इंग्लिश वर्जन ऐसा होता.' इस वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. 

Advertisement
Advertisement

गाना सुन इंप्रेस हुए SRK (SRK Impressed After Listening The Song)

चलेया गाने का इंग्लिश वर्जन सुनकर खुद शाहरुख खान भी इंप्रेस हो गए, फिर क्या था किंग खान ने बिना देरी किए लड़की का वीडियो पोस्ट कर उसकी तारीफ कर डाली. शाहरुख ने रिट्वीट करते हुए लिखा, 'चलेया सॉन्ग का बेहतरीन कवर. मुझे बहुत पसंद आया. इसके लिए धन्यवाद.' 45 सेकंड के इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पूरा गाना कहां सुन सकते हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेहतरीन गायकी.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका