महिला ने कर दिखाया दमदार कारनामा, देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली, पानी के भीतर डंबल लेकर दौड़ी

वीडियो में एक महिला पानी के भीतर भारी भरकम डंबल उठाकर दौड़ती नजर आ रही है, जिसे देखकर आपको खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Woman Walks Underwater While Holding Dumbbells in Hand: दुनियाभर में कई ऐसे लोग मौजूद हैं, जिनमें कुछ अपने टैलेंट से लोगों के होश उड़ा देते हैं, तो वहीं कुछ अपने कारनामे से लोगों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही महिला का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला का कारनामा देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में एक महिला पानी के भीतर भारी भरकम डंबल उठाकर दौड़ती नजर आ रही है, जिसे देखकर आपको खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा.

यहां देखें वीडियो

महिला ने कर दिखाया गजब का कारनामा (woman runs with dumbbell in water)

1 मिनट 17 सेकंड के इस हैरान कर देने वाले वीडियो में एक महिला नजर आ रही है, जो सिर से लेकर पांव तक पूरी तरह पानी के अंदर दिखाई दे रही है. इस दौरान महिला पानी के भीतर भारी भरकम डंबल को उठाती नजर आ रही है. इतना ही महिला वो डंबल को लेकर पानी में दौड़ने की कोशिश भी कर रही है. वीडियो के आखिर में महिला डंबल को वहीं पानी में ही रख देती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को  @Enezator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं वीडियो

29 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 20 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसे करने से पहले बहुत सारी ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वीडियो देखते समय मुझे कई बार गहरी सांस लेनी पड़ी, यह असहज है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'महिला ने बहुत अच्छे से किया. कैमरामैन भी कमाल का है.' 

Featured Video Of The Day
Iran Maulana on Protest: ईरान के मौलाना ने खोल दी पूरे विरोध प्रदर्शन की पोल! NDTV EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article