कूलर पर चढ़कर ठुमके लगा रही थीं 'आंटी', अगले ही पल एक हो गई हड्डी पसली, लोग बोले- आ गया स्वाद

एक वीडियो इन दिनों धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कूलर पर चढ़ कर डांस करती नजर आ रही हैं. अगले ही पल को ऐसा होता है, जिसे महिला जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कूलर डांस ने तोड़ दी कमर, वायरल वीडियो देख लोगों ने दी ये सलाह

आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने और हिट्स पाने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते है. कई बार लोग वायरल होने के चक्कर में दूसरों को नुकसान पहुंचा देते हैं, तो कभी खुद की जान को भी मुश्किल में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कूलर पर चढ़ कर डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस बीच कुछ ऐसा होता है कि महिला हादसे की शिकार हो जाती है, जिसे शायद महिला जिंदगी भर न भूल पाए.

कूलर वाला डांस

Suman Sain नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में काले रंग की साड़ी में एक महिला कूलर पर बैठी नजर आ रही हैं. इस दौरान दो बच्चे पहियो वाले इस कूलर को धक्का लगाकर गाड़ी की तरह आगे बढ़ाते दिखाई दे रहे हैं और वहीं महिला कूलर पर बैठे-बैठे जबरदस्त तरीके से डांस कर कर रही है. इस दौरान जैसे ही कूलर दीवार के पास पहुंचता है, बच्चों के धक्के से कूलर लड़खड़ाते हुए नीचे गिर जाता है. कूलर के साथ ही उस पर बैठी महिला भी धड़ाम से नीचे गिर जाती है. सुमन ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है कि, 'कूलर भी टूटा और कमर-पैर में चोट भी लगी.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स ने लिए मजे

वीडियो देख लोग महिला की मूर्खता का मजाक बना रहे हैं. वीडियो को 5.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट कर ऐसे डांस करने वालों पर तंज कंसा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'बच्चों ने अच्छा काम किया.' दूसरे ने लिखा, 'और घूमो कूलर पर.' तीसरे ने लिखा, 'ऐसे वीडियोज बनाते ही क्यों हो आखिर.' वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि, 'महिला ने जानबूझकर ऐसा किया है.'

Advertisement

ये VIDEO भी देखें: -

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी