अपनी नाक से सीटी बजाकर महिला ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लोगों ने कहा- वाह क्या टैलेंट हैं

वीडियो में एक महिला अपनी नाक से सीटी बजाती नजर आ रही है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि, महिला ने अपने इसी अजीबोगरीब टैलेंट से वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कभी सुनी है नाक से सीटी, महिला ने अपने अजीबोगरीब टैलेंट से बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Woman Whistle From Nose Video: पार्टी फंक्शन और दोस्तों के साथ मस्ती के मूड में अक्सर लोगों को सीटी बजाते देखा जाता है. आपने अब तक लोगों को मुंह से सीटी बजाते देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी को नाक से सीटी बजाते देखा है. अगर आपका जवाब भी ना है तो इस वायरल इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमें एक महिला अपनी नाक से सीटी बजाती नजर आ रही है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि, महिला ने अपने इसी अजीबोगरीब टैलेंट से वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया है.

महिला ने नाक से बजाई सीटी (Woman whistle from nose)

कनाडा की यह महिला अपनी नाक से सीटी बजाकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, लूलू लोटस (LuLu Lotus) के पास काफी अजीबोगरीब टैलेंट है, जिसकी वजह से अब वो दुनियाभर में फेमस हो गई हैं. दरअसल, ऑनटेरियो की रहने वाली लूलू लोटस नाक से जो आवाज निकालती हैं, उसका पिच 44.1 decibel तक पहुंच सकता है. ये पक्षियों की चहचहाने वाली आवाज की तरह ही तेज होता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

महिला का अजीबोगरीब टैलेंट (loudest nose whistle)

बताया जा रहा है कि, लूलू लोटस जब 7 साल की थीं, तब उन्हें अपने इस टैलेंट के बारे में पता चला था. लूलू लोटस की मानें तो जब वो स्कूल में थीं, तब से ही वह नाक से ऐसी आवाजें निकाल रही हैं. कई बार उनकी इस आवाज को सुनकर टीचर्स भी कंफ्यूज हो जाते थे. लूलू लोटस ऐसा इसलिए कर पाती हैं, क्योंकि वह अपने गले की मांसपेशियों का इस्तेमाल कर के नाक से बाहर निकलने वाली हवा के पैटर्न को काबू करती है. मुंह बंद रखने पर आवाज नाक से बाहर आती है. लूलू लोटस का कहना है कि, वो बचपन में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक पढ़ा करती थीं. उन्हें नहीं लगा था कि बड़े होकर उनका भी नाम उसमें दर्ज होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindu Temple Attack को लेकर S Jaishankar ने कहा- Canada में चरमपंथी ताकतों को मिल रही राजनीतिक पनाह