महिला ने बॉयफ्रेंड को मैसेज भेजकर किया ब्रेकअप, फिर घरवालों ने जो किया, Video देख हैरान हुए लोग, बोले- ग़म है या खुशी

क्लिप महिला के फ़ोन स्क्रीन के क्लोज़-अप के साथ खुलती है, जिसमें एक लंबा ब्रेकअप टेक्स्ट मैसेज दिखाई देता है. सेंड करने से पहले, वह मुस्कुराती हुई कैमरे के सामने मैसेज शेयर करती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ब्रेकअप कर जश्न मनाती महिला का वीडियो वायरल

ब्रेकअप के बाद अक्सर लोग दुखी और उदास से नजर आते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. जिसमें न सिर्फ महिला ब्रेकअप के बाद सेलिब्रेट करती दिख रही है, बल्कि उसका पूरा परिवार रिश्ते के टूटने की खुशी मनाता दिख रहा है. इस अनोखे वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है. क्लिप महिला के फ़ोन स्क्रीन के क्लोज़-अप के साथ खुलती है, जिसमें एक लंबा ब्रेकअप टेक्स्ट मैसेज दिखाई देता है. सेंड करने से पहले, वह मुस्कुराती हुई कैमरे के सामने मैसेज शेयर करती है.

वीडियो में महिला के मैसेज सेंड करते ही उसका परिवार खुशी से ताली बजाता नजर आता है, इससे साफ है कि इस ब्रेकअप से वे सभी बेहद खुश हैं. वीडियो में ये सभी किसी रेस्टोरेंट में इस मौके को सेलिब्रेट करते दिखते हैं, जिसे देख ऐसा लगता है कि लंबे समय से फैमिली इस मोमेंट का इंतजार कर रही थी, ऐसे में मौके को सेलिब्रेट करने के लिए पहले से ही तैयारियां भी कर रखी थी.

वीडियो के टेक्स्ट में लिखा है, "जब ब्रेक-अप टेक्स्ट भेजे जाने के बाद आपका परिवार जश्न मना रहा हो."

यहां देखें वायरल वीडियो:

9 मई को एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को 3 मिलियन से अधिक बार देखा गया और इंटरनेट यूजर्स ने ढेरों मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि उन्हें वह लड़का पसंद नहीं आया." एक अन्य यूजर ने पूछा, "आप एक टेक्स्ट पर किसी से ब्रेकअप क्यों करने जा रहे हैं?" तीसरे यूजर ने लिखा, "क्या इसका मतलब यह है कि बॉयफ्रेंड एक जहरीला आदमी था?" चौथे यूजर ने लिखा, 'रिश्ता बेहद खराब रहा होगा.'

Advertisement

ये Video भी देखें: Mumbai Storm News: Mumbai में तूफ़ान के कहर से शहर में बड़ी तबाही का मंजर

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article