महिला ने रिक्शेवाले को बारिश से बचाने के लिए लगा दी अपनी छतरी, Photo शेयर कर हर्ष गोयनका ने कही दिलचस्प बात

‘लोगों के लिए कुछ भी इस वजह से न करें कि वे कौन हैं या उसके बदले में वे क्या करते हैं, बल्कि इस वजह से करें कि आप कौन हैं….’

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महिला ने रिक्शेवाले को बारिश से बचाने के लिए लगा दी अपनी छतरी

गरीबों की मदद करना बहुत बढ़िया और महान काम होता है. हर किसी को गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए. अक्सर हम राह चलते जरूरतमंद लोगों की मदद भी करते हैं. फिर चाहे उन्हें खाना देना हो, पैसे देने हों या फिर कपड़े देने हों, हमसे जो बन पड़ता है हम वो करने की पूरी कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखते ही आपके मन खुद ही लोगों की मदद करने की भावना जाग उठेगी. ये तस्वीर बेहद खूबसूरत है और किसी के दिल को भी छू जाएगी.

लोगों के दिल को छू लेने वाली इस तस्वीर को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने एक बेहद दिलचस्प सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- ‘लोगों के लिए कुछ भी इस वजह से न करें कि वे कौन हैं या उसके बदले में वे क्या करते हैं, बल्कि इस वजह से करें कि आप कौन हैं….'

देखें Photo:

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक रिक्शावाला तेज बारिश में महिला सवारी को बैठाकर ले जा रहा है और खुद भीग रहा है. रिक्शे पर बैठी महिला ने रिक्शेवाले को बारिश में भीगने से बचाने के लिए अपनी छतरी उस पर लगा दी है. जिसके जरिए ये बताने की कोशिश की जा रही है कि इसांन चाहे कोई भी हो या कैसा भी हो, हमें सबकी मदद करनी चाहिए.

VIRAL वीडियो को भी देखें : गैरेज में छिपी बैठी थी विशालकाय मकड़ी, पास जाते ही कर देती है Attack

सोशल मीडिया पर लोग फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं. इस फोटो पर अबतक 2 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग फोटो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मन एक छाते की तरह है, खुला होने पर यह अधिक उपयोगी होता है.दूसरे ने लिखा- कर्म.. हम इंसानों के रूप में पैदा हुए बुनियादी बातों में से एक है, होने का उद्देश्य दयालु होना चाहिए!

Featured Video Of The Day
Pakistan Protest: Imran Khan के समर्थकों का काफिला पहुंचा Islamabad, अटक इलाके में झड़प