महिला अपने कुत्ते के साथ खेल रही थी लुका-छिपी का खेल, Video ने हर्ष गोयनका का दिल जीत लिया

हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक महिला तेजी से एक दरवाजे के पीछे छिप जाती है और अपने पालतू कुत्ते को बुलाती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महिला अपने कुत्ते के साथ खेल रही थी लुका-छिपी का खेल

इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनसे ये साबित होता है कि अगर आपके घर में कोई प्यारे दोस्त हैं तो दिन बहुत ज्यादा खुशनुमा और मजेदार होंगे. फर वाले कुत्ते इतने क्यूट होते हैं कि वो अपने मालिक के जीवन से थकावट के काले बादल को सिर्फ एक पूंछ हिलाने के साथ खत्म कर देते हैं. आपके लिए आज हमारे पास जो वीडियो है उसमें एक प्यारे से कुत्ते और उसके मालिक की लुका-छिपी खेलते हुए की मनमोहक झलक दिखाई गई है.

हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक महिला तेजी से एक दरवाजे के पीछे छिप जाती है और अपने पालतू कुत्ते को बुलाती है. जैसे ही क्लिप आगे बढ़ती है, एक छोटा प्यारा कुत्ता जल्दी से वहां आता है और महिला को खोजने लगता है. लेकिन, अपनी मालकिन को न देखकर वह काफी परेशान नजर आ रहा है. कुछ कोशिशों के बाद, कुत्ता महिला को खोजने में कामयाब हो जाता है.

देखें  Video:

वीडियो को अबतक 24 हजार से ज्यादा व्यूज और ढेरों रिएक्शन मिले हैं. लोगों को वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि लोग इसपर कमेंट करना बंद ही नहीं कर पा रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि कुत्तों के साथ लुका-छिपी का खेल उन्हें शांत और खुश करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: PM Modi In Bikaner | Murshidabad Violence | Pahalgam Attack | Washington DC Firing