सिर पर पल्ला डाल पूरे कॉन्फिडेंस के साथ महिला ने बजाया ऐसा गिटार, देख लोग बोले- आंटी जी रॉक्स

वायरल हो रही रील में ये महिला सबसे पहले सॉन्ग के बारे में बताती हैं. इस बीच उनका कॉन्फिडेंस ऐसा रहता है जिसे देखकर लोग हैरान हैं. कैमरे से आई कॉन्टैक्ट के साथ वो गाने के डिटेल बताती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सिर पर पल्ला डाल पूरे कॉन्फिडेंस के साथ महिला ने इस तरह प्ले किया गिटार

Woman playing guitar viral video: एक मिडिल एज्ड महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये महिला ट्रेडिशनल सलवार सूट पहनी दिखाई दे रही हैं. दुपट्टे को उन्होंने पल्लू की तरह सिर पर डाला हुआ है. ये महिला गिटार पर द वेंचर्स एल्बम का पाइपलाइन प्ले कर रही हैं. उनके इस हुनर की वजह से सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार हो रही है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही रील में ये महिला सबसे पहले सॉन्ग के बारे में बताती हैं. इस बीच उनका कॉन्फिडेंस ऐसा रहता है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. कैमरे से आई कॉन्टैक्ट के साथ वो गाने के डिटेल बताती हैं. इसके बाद जो होता है वो और भी कमाल होता है.

यहां देखें वीडियो

इस तरह प्ले किया सॉन्ग

महिला इसके बाद बहुत ही आराम से गिटार पर गाने का म्यूजिक प्ले करती हैं. उनके म्यूजिक का फ्लो इतना खूबसूरत है कि, सुनने वाले वीडियो बंद करना भूल जाएंगे. ये भी हो सकता है कि कुछ लोग इस म्यूजिक को लूप में लगा कर प्ले करें. वीडियो देखकर ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला ने सब कुछ अकेले ही सिंगल टेक में मैनेज किया है. सबसे पहले उन्होंने कैमरा ऑन करके इंट्रो दिया, फिर गिटार प्ले किया. उनका कॉन्फिडेंस और हुनर दोनों लोगों को खासा पसंद आ रहा है. कमेंटशाला नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर अब तक इस पोस्ट को 32 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

दलजीत को छोड़ो...

इस वीडियो को देखकर एक्टर और एंटरप्रन्योर पारुल गुलाटी ने कमेंट किया है कि कोल्ड प्ले और दलजीत दो सांझ को छोड़ो और इन आंटी के लिए एक कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइज करना चाहिए. दूसरे यूजर्स भी उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, इसलिए कहा जाता है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. आंटीजी रॉकिंग हैं. इसके बाद यूजर्स के बीच आंटीजी रॉक्स का जुमला भी खूब चला और सबने उनके परफॉर्मेंस देखकर यही कहा.

ये भी देखें:- Zoo में अचानक भौंकने लगा पांडा

Featured Video Of The Day
Sushant Singh Rajput की बहन Divya Gautam Digha से लड़ेंगी चुनाव | NDTV Exclusive