चलते स्कूटर पर खड़ी हो गईं महिला, करने लगीं भांगड़ा, देख लोग बोले- आंटी के दिमाग में लस्सी चढ़ गई है

वीडियो में एक महिला मजे से चलते स्कूटर पर खड़े होकर भांगड़ा करती नजर आ रही है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, लगता है आंटी के दिमाग में लस्सी चढ़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Woman Perform Stunt While Riding Scooter: इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. कभी कुछ वीडियो जहां हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. वहीं कुछ वीडियो हैरान कर देते हैं. आजकल लड़कों की तरह ही लड़कियों के भी स्टंटबाजी के एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक महिला मजे से चलते स्कूटर पर खड़े होकर भांगड़ा कर रही है. यकीनन ऐसा वीडियो शायद ही आपने पहले ही कभी देखा होगा.

चलते स्कूटर पर अजीबोगरीब स्टंट (Women Stunt On Scooter)

कई बार स्टंट के खेल में आपकी एक छोटी सी गलती आपको भारी चोट पहुंचा सकती है, यही वजह है कि इसे करने से पहले आपको काफी ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होती है, इसके बाद ही कोई ऐसा स्टंट किया जा सकता है, लेकिन हाल ही में वायरल इस वीडियो में एक आंटी का डांस लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रहा है. चलते स्कूटर पर महिला का ये अतरंगी अंदाज देखकर हैरानी होना लाजिमी है. स्कूटर पर महिला का ये हैरतअंगेज स्टंट देखकर आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी. हालांकि कुछ लोग महिला का ये करतब देखकर इंप्रेस भी हो रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (Women Stunt Viral Video)

वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले आप देखेंगे कि एक महिला स्कूटर पर कही जा रही होती है. इसी बीच स्कूटर की सीट से उठकर महिला खड़ी हो जाती है और चलते स्कूटर पर ही खड़े-खड़े डांस करने लगती है. हैरानी की बात ये है कि महिला इस डांस को इतने परफेक्ट तरीके से कर रही हैं कि उन्हें गिरने का भी कोई डर नहीं लग रहा. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को hutia_minati नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 24 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, लगता है आंटी के दिमाग में लस्सी चढ़ गई है. दूसरे यूजर ने लिखा, आंटी चाहे कुछ भी हो जाए यहां भांगड़ा नहीं रुकना चाहिए.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें: -

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...