Apple के इस सॉफ्टवेयर की वजह से महिला को बदलना पड़ा अपना नाम, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

सिरी ने बताया कि जब भी उनके दोस्त उन्हें कॉल करते तो कहते ‘हे सिरी’, इतने में एप्पल का वॉयस-एक्टिवेटेड डिजिटल असिस्टेंट चालू हो जाता था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Apple के इस सॉफ्टवेयर की वजह से महिला को बदलना पड़ा अपना नाम

ब्रिटेन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला को एक सॉफ्टवेयर की वजह से अपना नाम बदलना पड़ा. दरअसल, एप्पल के सॉफ्टवेयर iOS में लेटेस्ट अपडेट की वजह से महिला को अपना नाम बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. ब्रिटेन के एडिनबर्ग की रहने वाली सिरी प्राइस ने द सन को बताया कि जब भी कोई उसका नाम पुकारता है तो उन्हें आईफोन को पिंग करने से रोकने के लिए ऐसा करना पड़ा है. 26 साल की फिटनेस ट्रेनर सिरी को अब लोग सिज़ के नाम से जानते हैं. सिरी ने बताया कि जब भी उनके दोस्त उन्हें कॉल करते तो कहते ‘हे सिरी', इतने में एप्पल का वॉयस-एक्टिवेटेड डिजिटल असिस्टेंट चालू हो जाता था.

सिरी प्राइस ने द सन को बताया, मैं एक जिम में काम करती हूं, जहां आसपास बहुत सारे लोग होते हैं, इसलिए सभी ने बहुत जल्दी सीख लिया कि जब वे मेरा स्वागत करते हैं तो उन्हें 'अरे' नहीं कहना चाहिए, नहीं तो डिजिटल असिस्टेंट चालू हो जाता.

हालांकि हालिया अपडेट के बाद, यूजर को अब अपने डिवाइस को चालू करने के लिए केवल ‘सिरी' कहने की जरूरत है. महिला ने कहा,  अब लोग मेरा नाम भी नहीं ले सकते. मुझे इससे गुस्सा आता है. उन्होंने कहा, मेरे साथ काम करने वालों को बैठकर समाधान के बारे में सोचना पड़ा.

Advertisement

सिसी प्राइस ने कहा कि उनके नाम ‘सिरी' का मतलब ओल्ड नॉर्स में ‘खूबसूरत महिला जो आपको जीत की ओर ले जाती है' है. लेकिन Apple का शॉर्ट नेम 'स्पीच इंटरप्रिटेशन एंड रिकॉग्निशन इंटरफ़ेस' है. एप्पल इसके बजाय कुछ और चुन सकता था, सिरी नाम के बहुत से लोग हैं और उनका जीवन मुश्किल हो गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत