ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिसवाले ने पकड़ा तो महिला करने लगी Shinchan की नकल, कह दी ऐसी बात, पुलिस वाले भी रह गए दंग

महिला ने पुलिसवालों के सामने शिनचैन की मिमिक्री करते हुए कहा, "मैं हूं शिनचैन नोहरा. मुझे कोई नहीं ले जा सकता." इस दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिसवाले के सामने शिनचैन बन गई महिला

Woman Mimics Shinchan: हरियाणा के रोहतक से एक महिला को ट्रैफिक पुलिस ने कई नियमों के उल्लंघनों के लिए रोका, इसके बाद महिला ने जो किया उसे देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही. बिना हेलमेट, गलत दिशा में गाड़ी चलाना, बिना नंबर प्लेट के गाड़ी चलाना और लाल बत्ती पार करने जैसे नियमों के उल्लंघन के लिए पुलिस ने महिला को रोका. इस पर महिला ने पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर शिनचैन की नकल करते हुए उसकी आवाज निकालनी शुरू कर दी. उसने पुलिसवालों के सामने शिनचैन की मिमिक्री करते हुए कहा, "मैं हूं शिनचैन नोहरा. मुझे कोई नहीं ले जा सकता." इस दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महिला ने अपनी हरकतों से इंटरनेट का ध्यान अपनी ओर खींचा है. स्थिति की गंभीरता से बेपरवाह, महिला ने पॉपुलर कार्टून कैरेक्टर शिनचैन की नकल करना शुरू कर दिया. इंस्टाग्राम पर डिजिटल क्रिएटर के रूप में पहचाने जाने वाले ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अमर कटारिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो में इस दौरान उनके शांत और संयमित व्यवहार को देखा जा सकता है.

यह बताए जाने के बावजूद कि उसे ट्रैफ़िक चालान मिलेगा, महिला मज़ाक करती रही और शिनचैन की मिमिक्री करती रही. यहां तक कि उसने अधिकारी को उसकी मां से उसका नाम कन्फ़र्म करने का सुझाव भी दिया.

Advertisement

यहां वीडियो देखें:

Advertisement

जब बातचीत आगे बढ़ी, तो एक राहगीर ने हस्तक्षेप किया, उसकी ओर से चालान का भुगतान करने की पेशकश की और अधिकारी से उसे जाने देने का आग्रह किया. हालांकि, कटारिया ने अपनी व्यावसायिकता बनाए रखी, और मज़ाकिया ढंग से उसे चेतावनी दी कि अगर उसने हेलमेट नहीं पहना, तो "यमराज" उसके लिए आ सकते हैं. इस पर महिला ने चुटीले अंदाज़ में जवाब दिया, पूछा कि क्या यमराज पुलिस वाले के पिता हैं. महिला ने पुलिसवाले से कहा, "कोई भी मुझे नहीं ले जा सकता. मेरा नाम शिनचैन नोहरा है."

Advertisement

आखिरकार, एक अन्य राहगीर ने भी अधिकारी से उसे जाने देने का अनुरोध किया. अपनी कार्टून जैसी आवाज़ में उस राहगीर का शुक्रिया अदा करते हुए, महिला बिना किसी दंड का सामना किए, घटनास्थल से चली गई. कटारिया के स्थिति को संभालने के तरीके से वीडियो देखने वालों ने तारीफ की.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Allu Arjun Stampede Case: Allu Arjun का Political Connection, क्यों Revanth Reddy जोड़ रहे हैं Chiranjeevi का नाम?
Topics mentioned in this article