ये सब्र का इम्तिहान है... तवे पर सिर्फ एक पॉपकॉर्न डालकर महिला ने किया कुछ ऐसा, 8 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा Video

अब एक महिला का सिर्फ "एक पॉपकॉर्न" बनाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है और इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी निराशा ज़ाहिर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तवे पर सिर्फ एक पॉपकॉर्न डालकर महिला ने किया कुछ ऐसा

सोशल मीडिया वो जगह है, जहां कब, क्या वायरल हो जाए इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. अब एक महिला का सिर्फ "एक पॉपकॉर्न" (Popcorn) बनाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है और इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी निराशा ज़ाहिर की है क्योंकि इस वीडियो ने वास्तव में उनके धैर्य की परीक्षा ली है.

कंटेंट क्रिएटर अलोना लोवेन (@alonaloewen) ने केवल एक पॉपकॉर्न बनाने का फैसला करने के बाद काफी सस्पेंस पैदा कर दिया. उन्होंने एक नॉन-स्टिक तवे पर स्वीट कॉर्न का एक टुकड़ा रखकर शुरुआत की, उस पर थोड़ा नमक, तेल की एक बूंद छिड़की और काफी देर तक तवे पर एक  लकड़ी के चमचे से उसे हिलाती रहीं. और ये यहीं खत्म नहीं हुआ क्योंकि लोवेन ने मकई को फूटने से पहले कई सेकंड तक हिलाना जारी रखा. 

देखें Video:

Advertisement

पॉपकॉर्न वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने कहा, "इस सस्पेंस ने मुझे लगभग मार डाला." जिसे अब तक 88 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. कई यूजर्स ने कहा कि वे कुछ सेकंड काफी "तनावपूर्ण" थे क्योंकि जिन लोगों ने वीडियो देखना शुरू किया उनमें से ज्यादातर ने आखिर तक पूरा वीडियो देखा.

Advertisement

एक ने कमेंट में लिखा, "मैं नाराज़ हूं. मैं बस उस एक छोटे पॉप का इंतजार कर रहा था,'' वास्तव में, ज्यादातर दर्शक इसलिए चिढ़ गए क्योंकि उन्होंने पूरा वीडियो देखा: "इससे अधिक दयनीय बात यह है कि मैंने पूरा वीडियो देखा." एक और चिंता भी थी और यह इस सवाल से साफ है कि एक दर्शक ने पूछा: "क्या किसी और को इस बात को लेकर चिंता महसूस हो रही है कि वे नॉन-स्टिक पैन के साथ कैसा व्यवहार कर रही हैं?"

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
J&K Assembly: Waqf कानून पर चर्चा की मांग पर विधानसभा में हंगामा, विधायकों के बीच हुई धक्कामुक्की
Topics mentioned in this article