चिप्स खाना किसे पसंद नहीं है. कुरकुरे चिप्स को खाना लोग बहुत ही ज्यादा पसद करते हैं. वैसे देखा जाए तो कई सब्जियों की मदद से चिप्स को बनाए जाते हैं, मगर आलू और केले से बने चिप्स को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ने एक ऐसा चिप्स बनाया है, जो अदृश्य है. ऐसा लग रहा है, जैसे कोई शीशा या प्लास्टिक का चिप्स बना है.
देखें वीडियो
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला चिप्स को तैयार कर रही है. आप विधि को समझकर आसानी से ऐसे चिप्स बना सकते हैं. लोगों को ये चिप्स देखने में काफी अच्छा भी लग रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूज़र chefsgreatestplates ने शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि आलू की मदद से कैसे अदृश्य चिप्स तैयार हो रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को 47 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये कैसे संभव है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कोशिश करने पर ऐसे चिप्स बन सकते हैं.