टैटू (Tattoos) एक फैशन स्टेटमेंट है जो किसी को भी ध्यान का केंद्र बना सकता है. लोग शो ऑफ करने के लिए या फिर किसी की याद में अपने शरीर पर टैटू बनवा लेते हैं. लेकिन एक ब्रिटिश महिला (British woman) ने तो हद ही कर दी, उसने अपने शरीर पर एक, दो या तीन नहीं बल्कि 800 टैटू बनवा डाले. लेकिन, इसकी वजह से अब वो बड़ी मुश्किलों का सामना कर रही है. 800 टैटू बनवाने वाली इस महिला का दावा है कि उसे अपने टैटू की वजह से कोई भी नौकरी नहीं मिल रही है. क्योंकि कई कंपनियां उसके टैटू वाले रूप को प्रोफेशनल नहीं मानती हैं.
द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम के वेल्स की रहने वाली 46 वर्षीय मेलिसा स्लोअन ने पहले शौचालयों की सफाई का काम किया था, लेकिन उनका कहना है कि उनके चेहरे और शरीर पर टैटू बनवाने के बाद उन्हें ऐसा कोई काम नहीं मिल रा रहा है.
स्लोअन ने डेली स्टार को बताया, "मुझे नौकरी नहीं मिल सकती." "जहां मैं रहती हूं वहां शौचालय साफ करने की नौकरी के लिए आवेदन किया था, और मेरे टैटू के कारण उन्होंने मुझे नौकरी नहीं दी.
दो बच्चों की मां ने कहा, "लोगों ने कहा है कि मुझे पूरे जीवन में कभी नौकरी नहीं मिलेगी, लेकिन मुझे एक बार मिली थी और वह लंबे समय तक नहीं चली." "अगर कोई मुझे कल नौकरी की पेशकश करेगा, तो मैं जाऊंगी और काम करूंगी; मैं वह ऑफर स्वीकार कर लूंगी."
स्लोअन ने पहली बार 20 साल की उम्र में टैटू बनवाना शुरू किया और जल्द ही इसकी आदी हो गईं.